उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पीएसओ की मौत में आया नया मोड़, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - लखनऊ खबर

उत्तर प्रदेश के राजधानी में पीएसओ की मौत में नया मोड़ आ गया है, मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि देवी शंकर की हत्या की गई है. अभी तक मामले की एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. मृतक के परिजनों ने मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

पीएसओ की मौत में आया नया मोड़.

By

Published : Aug 31, 2019, 3:42 AM IST

लखनऊ: राजधानी के महानगर थाना क्षेत्र में सुरक्षा मुख्यालय में देवी शंकर की मौत को उनके भाई ने हत्या की आशंका जताई है. भाई का आरोप है कि सुरक्षा मुख्यालय में तैनात इंस्पेक्टर मनोज ब्लैकमेल कर रकम मांगा करते थे. रकम न देने पर देवी शंकर को ड्यूटी से हटा देने की धमकी भी दे रहे थे. मृतक के भाई ने इंस्पेक्टर मनोज पर ब्लैकमेल कर धन उगाही का आरोप लगाते हुए प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप.

क्या है पूरा मामला-

  • मामला राजधानी के महानगर थाना क्षेत्र का है.
  • जहां देवी शंकर की मौत पर उनके भाई ने हत्या की आशंका जताई है.
  • मृतक के भाई का कहना है कि इंस्पेक्टर मनोज ब्लैकमेल कर रकम मांगा करते थे.
  • 50 हजार की रकम न देने पर देवीशंकर और इंस्पेक्टर मनोज के बीच बीते कई दिनों से तनातनी चल रही थी.

पढ़े:- सोनभद्र: मां और ताऊ ने मिलकर की बेटी की निर्मम हत्या, गिरफ्तार

प्रकरण की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ वहां पर पहुंचा गया. उसके बाद उसे तत्काल देरी ना करते हुए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच होगी. यदि कोई भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-रतनकान्त पांडे, डीआईजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details