उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में खनन माफिया की कमर तोड़ने के लिए नई टीम तैयार, इन आईएएस अधिकारियों के पास है कमान - Geology and Mining Department

यूपी में खनन माफिया पर अंकुश लगाने के लिए योगी सरकार ने नई खनन निदेशक माला श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी है. साथ ही डॉ. रोशन जैकब भी खनन विभाग का काम देख रही हैं. इसके अलावा छह जिलों में खनन अधिकारियों की तैनाती की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 8:58 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में खनन माफिया की कमर को तोड़ने के लिए नई खनन निदेशक माला श्रीवास्तव को तो तैनात किया ही गया है उनके आने के साथ ही बड़े बदलाव का आगाज भी हो गया है. विभाग ने बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से खनन अधिकारियों को इधर से उधर किया है. छह जिलों में खनन अधिकारियों को नई पोस्टिंग दे दी गई है. माना जा रहा है कि बारिश के समाप्त होने के बाद खनन अब बहुत तेजी से बढ़ेगा. इसलिए नया अधिकारियों पर जिम्मेदारी है कि वह अपने-अपने जिलों में खनन माफिया पर नजर रखें. इसके साथ ही सरकार को राजस्व कर किसी भी तरह का नुकसान न हो सके इसका पूरा इंतजाम करें.

खनन माफिया की कमर तोड़ने के लिए तैनात की गई टीम.


गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में डॉ. रोशन जैकब जयपुर की जगह फर्स्ट आईएएस अधिकारी माला श्रीवास्तव को निदेशक खनन निदेशालय की जिम्मेदारी दी गई. डॉ. रोशन जैकब के पास खनन विभाग का काम है. इन दोनों अधिकारियों ने मिलकर अब खनन माफिया के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है. जिसके लिए जिलों में एक पूरी नई टीम तैयार की जा रही है. जिसके जरिए खनन माफिया के अब तक बनाए गए वर्चस्व को तोड़ा जाएगा.


क्षेत्रीय प्रयागराज में तैनात नवीन कुमार को लखनऊ मुख्यालय भेज दिया गया है. प्रभारी अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय आगरा राघवेंद्र सक्सेना को प्रभारी अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय गाजियाबाद बनाया गया है. कुलदीप कुमार प्रभारी अधिकारी क्षेत्र कार्यालय गोरखपुर को अब प्रभारी अधिकारी आगरा बनाया गया है. राकेश बहादुर सिंह जो अब तक क्षेत्रीय प्रवर्तन अधिकारी आगरा में थे उनको अब क्षेत्रीय प्रवर्तन अधिकारी सोनभद्र बनाया गया है. ज्येष्ठ खान अधिकारी आशीष कुमार को सोनभद्र की जगह लखनऊ मुख्यालय से जोड़ा गया है. भूपेंद्र यादव जो अब तक लखनऊ में वरिष्ठ खान अधिकारी थे उनको झांसी में वरिष्ठ खान अधिकारी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ: खनन घोटाले में फंसे आईएएस विवेक बनाए गए विशेष सचिव गृह

ABOUT THE AUTHOR

...view details