उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Good News For Roadways Contract Workers : एक फरवरी से रोडवेज के संविदा कर्मचारियों की हो जाएगी बल्ले बल्ले, मिलेगा यह तोहफा - परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Good News For Roadways Contract Workers) ने अपने यहां अधिकारियों, कर्मचारियों, ड्राइवर, कंडक्टरों की कमी से निपटने के लिए संविदा कर्मचारियों को रोडवेज में 65 साल तक नौकरी करने की अनुमति देने की घोषणा की है. इसका मसौदा तैयार किया जा चुका है और विभाग आगामी एक फरवरी से नई व्यवस्था लागू करेगा.

c
c

By

Published : Jan 30, 2023, 1:40 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में संविदा पर नौकरी कर रहे कर्मचारियों के लिए यह खबर खुश करने वाली है. इस साल उन्हें एक खास तोहफा मिलने जा रहा है. एक फरवरी से परिवहन निगम एक नई व्यवस्था लागू कर रहा है. इसके तहत संविदा कर्मचारियों को रोडवेज में 65 साल तक नौकरी करने की अनुमति मिल जाएगी. परिवहन निगम के इस कदम से हजारों संविदा कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि संविदा कर्मचारियों की उम्र 65 साल करने के संबंध में शासन से दिशा निर्देश मिले हैं. इसके बाद अब परिवहन निगम प्रशासन ने संविदा पर नौकरी कर रहे ड्राइवर्स और कंडक्टर्स को भी 65 वर्ष की आयु तक नौकरी करने की छूट का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था दो दिन बाद एक फरवरी से लागू हो जाएगी. इस संबंध में प्रदेश भर के क्षेत्रीय प्रबंधकों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है. यूपीएसआरटीसी के अफसरों के मुताबिक इस छूट का फायदा रोडवेज से सेवानिवृत होने वाले अफसरों और कर्मचारियों को भी मिलेगा. 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट के बाद अधिकारी और कर्मचारी अगले पांच साल तक संविदा पर नौकरी कर सकेंगे. इस सुविधा का लाभ संविदा पर नौकरी करने वाले चालक परिचालक को भी होगा.

अधिकारियों कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा निगम : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रहा है. अधिकारी लगातार रिटायर हो रहे हैं और नए अधिकारियों की भर्ती हो ही नहीं रही है. यही हाल कर्मचारियों और संविदाकर्मियों का भी है. विभाग में लगातार कर्मचारी कम हो रहे हैं. रोडवेज में ड्राइवरों और कंडक्टरों का भी अभाव है. नई भर्ती हो नहीं रही है, इसलिए अब 65 साल तक नौकरी करने के इस फैसले से कुछ कामकाज चलता रहेगा.
यह भी पढ़ें : Sambhal news : केरल के राज्यपाल के बयान पर सपा सांसद बर्क का पलटवार, कहा-सभी हजरत साहब की औलाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details