एलयू : शिक्षा शास्त्र, वाणिज्य और कृषि विभाग में यूजी कोर्स के नए पाठ्यक्रम को मिली मंजूरी - lucknow news
लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षा शास्त्र, वाणिज्य और कृषि विभाग में अंडर ग्रेजुएट कोर्स के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी मिल गई है. नई शिक्षा की नीति के तहत इनमें काफी बदलाव किए गए हैं.
लखनऊ :नई शिक्षा नीति के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सों में बदलाव की कवायद शुरू हो गई है. इसी के तहत विश्वविद्यालय में शिक्षा शास्त्र, वाणिज्य और कृषि विभाग में नए सिलेबस को मंजूरी दे दी गई. नई शिक्षा की नीति के तहत इनमें काफी बदलाव किया गया है. जानकारों की मानें तो सबसे ज्यादा परेशानी कला संकाय के विभिन्न विभागों में चलने वाले पाठ्यक्रमों के बदलाव को लेकर होगी. उधर, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि 20 मई से कक्षाओं का भी संचालन किया जाएगा. यह सभी ऑनलाइन कक्षाएं होंगी.
विश्वविद्यालय में यह व्यवस्था की जा रही लागू
- ऑनलाइन कक्षाएं 20 मई 2021 से शुरू होंगी. विभागाध्यक्षों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. सभी पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन कक्षाओं के लिए स्लेट का एकीकरण किया जाएगा.
- लैबोरेटरी क्लास के लिए नए वर्चुअल प्लेटफॉर्म तलाशे जाएंगे.
- ई-सामग्री को समृद्ध करने के लिए टैगोर पुस्तकालय में नए ई-संसाधन जोड़े जाएंगे.
- शासन की ओर से नई शिक्षा नीति के तहत नया पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया गया है. इसमें अधिकतम 30 प्रतिशत तक बदलाव किया जा सकता है. सभी विभागों को इसके हिसाब से बदलाव करने को कहा गया है.