लखनऊ: राजधानी के पार्कों और कॉलोनियों में लगे सबमर्सिबल पंप खराब हैं. इन सबमर्सिबल पंपों की सुध लेने वाला कोई नहीं है, जिससे पार्कों की सिंचाई भी नहीं हो पाती है और न ही मोहल्ले में पानी की सप्लाई हो रही है.
राजधानी में 1850 पार्क हैं. इसमें से कई पार्क विकसित हैं और कई अविकसित. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपर नगर आयुक्त डॉ. अर्चना द्विवेदी ने बताया कि निश्चित रूप से पार्कों में लगे सबमर्सिबल पंप के बारे में सर्वेक्षण कराया जा रहा है. इसके साथ ही किस पार्क में किस चीज की जरूरत है, इसका भी सर्वेक्षण कराया जा रहा है. शासन द्वारा मिलने वाले आगामी बजट में पार्कों की समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा. इसके साथ ही लोगों की समस्याओं का भी समाधान हो सकेगा.