लखनऊ:भारतीय रेलवे ने सोमवार से ही सभी 230 स्पेशल ट्रेनों में तत्काल कोटे के रिजर्वेशन की व्यवस्था शुरू कर दी है. लेकिन तत्काल टिकट बुकिंग में कोई धांधली न होने पाए, इसके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने कई सिक्योरिटी फीचर जोड़े हैं. अब आइआरसीटीसी की पर्सनल आइडी पर यात्री एक दिन में सिर्फ एक ई-टिकट ही बना पाएंगे, जबकि यात्रियों को कई पिक्चर दिखाकर उनका मैच करके यह चेक किया जाएगा कि यात्री ही पर्सनल यूजर आइडी इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं सिक्योरिटी फीचर के चलते जांच हो रही है, जिससे तत्काल टिकट बुकिंग में काफी समय लग रहा है.
कोरोना के कारण देशभर में 21 मार्च से ही नियमित ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था, लेकिन 1 जून से स्पेशल ट्रेनों को चलने की इजाजत दी गई है. अब 2 दिन पहले ही रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग की भी व्यवस्था शुरू कर दी है. तत्काल टिकट बुकिंग में हमेशा से ही खेल होता रहा है, लेकिन अब चूंकि ट्रेनें काफी कम हैं. ऐसे में जरूरतमंद यात्रियों को तत्काल टिकट मिल सके. इसमें कोई खेल न हो सके. इसके लिए आईआरसीटीसी ने विशेष तौर पर सिक्योरिटी फीचर अपनाया है.