लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार मंगलवार को विधानसभा में अपना चौथा बजट पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ का बजट पेश किया. इसमें 10 हजार 967 करोड़ की नई योजनाएं शामिल हैं. 2018-19 का बजट औद्योगिक विकास व 2019-20 का बजट महिला सशक्तीकरण करने वाला था.
2020-21 का बजट युवाओं की शिक्षा, संवर्धन और रोजगार को समर्पित है. इस बजट में प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना और युवा उद्यमिता विकास अभियान योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
युवाओं को उद्योगों में प्रशिक्षण के साथ-साथ मासिक प्रशिक्षण भत्ता दिया जाएगा. कुल भत्ते में 1500 रुपए प्रतिमाह की धनराशि केंद्र सरकार द्वारा, एक हजार रुपए प्रतिमाह राज्य सरकार द्वारा व शेष राशि संबंधित उद्योग द्वारा दी जाएगी. मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के संचालन से प्रदेश के उद्योगों को कुशल कारीगर व युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार भी मिलेगा. इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा कई नई योजनाएं भी चलाई जाएंगी.