लखनऊ: कोविड रोगियों को जल्द से जल्द उपचार उपलब्ध कराए जाने को लेकर प्रभारी डीएम रोशन जैकब ने सहारा अस्पताल और न्यू एडवांस न्यूरो एन्ड जनरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इलाज के नाम पर अधिक शुल्क वसूली की शिकायत पर हरदोई रोड स्थित न्यू सहारा अस्पताल को सील करने के आदेश दिए.
सहारा हॉस्पिटल में बढ़ेंगे कोविड के बेड
निरीक्षण के दौरान सहारा हॉस्पिटल द्वारा प्रभारी जिलाधिकारी को बताया गया कि उनके यहां वर्तमान में कुल 134 बेड पर कोविड रोगियों का उपचार किया जा रहा है और आज 14 और कल 24 बेड और बढ़ा लिए जाएंगे. न्यू एडवांस न्यूरो एन्ड जनरल हास्पिटल द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 24 बेड पर कोविड रोगियों का उपचार किया जा रहा है.
ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड बढ़ाए जाएंगे
प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड बढ़ाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर पैनिक क्रिएट किया जा रहा है जो कि गलत है. सभी हॉस्पिटलों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है.