उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक अगस्त से बिना ड्राइविंग लाइसेंस आरटीओ में रजिस्टर्ड नहीं होंगे ई रिक्शे - ड्राइविंग लाइसेंस आरटीओ

ई-रिक्शा खरीदने वाले ध्यान दें. एक अगस्त से बिना ड्राइविंग लाइसेंस आरटीओ में ई रिक्शा रजिस्टर्ड नहीं होंगे. जिन ई-रिक्शा का फिटनेस और टैक्स आरटीओ ऑफिस में जमा नहीं है, उसे भी बंद किया जाएगा.

new rule for E rickshaw registration
new rule for E rickshaw registration

By

Published : Jul 27, 2022, 8:35 PM IST

लखनऊ.ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में एक अगस्त से बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. इसके अलावा छह से सात साल पुराने ऐसे ई-रिक्शा जिनका न तो आरटीओ कार्यालय में टैक्स ही जमा किया है और न ही फिटनेस है, उन्हें अभियान चलाकर बंद करने की कार्रवाई की जाएगी. बुधवार को ई-रिक्शा डीलर्स के साथ परिवहन विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें साफ तौर पर डीलर्स को निर्देश दिया गया कि परिवहन विभाग के सभी नियमों का पालन करें. जिस एरिया का ट्रेड उनके पास है, उसी एरिया में अपनी दुकान खोलें. किसी अन्य स्थान पर अपना व्यवसाय ना करें, साथ ही एक ही ट्रेड पर कई दुकान नहीं चलाएं.

नाबालिग ड्राइवर रखने वाले मालिकों पर होगी कार्रवाई.
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में बुधवार को आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप पंकज, परिवहन विभाग के अधिकारियों और ई-रिक्शा डीलर्स के बीच ई रिक्शा संचालन को लेकर बैठक हुई. इस दौरान आरटीओ संदीप पंकज ने ई-रिक्शा डीलर्स को सख्त तौर पर निर्देश दिए कि वे जिस एरिया का ट्रेड सर्टिफिकेट लें अपना व्यवसाय उसी एरिया में करें. किसी अन्य एरिया में दुकान न खोलें. इसके अलावा बैठक में यह भी तय हुआ कि आगामी एक अगस्त से ऐसे ई-रिक्शा जो सड़क पर संचालित हो रहे हैं लेकिन उनका नहीं टैक्स जमा है और न ही फिटनेस है, अभियान चलाकर उन्हें बंद किया जाएगा.
फिटनेस सर्टिफिकेट जमा नहीं करने वाले पुराने ई-रिक्शा पर होगी कार्रवाई.

अब आरटीओ कार्यालय में जिन नए ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन होगा, उसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य होगा. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के किसी भी कीमत पर ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा. इसके अलावा ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन कराते समय ई रिक्शा मालिक को यह शपथ पत्र भी देना होगा कि यह रिक्शा कोई भी नाबालिग नहीं चलाएगा, साथ ही शपथ पत्र में इस बात का भी जिक्र करना होगा कि शहर में जो 11 मार्ग ई-रिक्शा के संचालन के लिए प्रतिबंधित हैं, इन मार्गो पर ई- रिक्शा का संचालन भी नहीं किया जाएगा, तभी ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन हो पाएगा.
बता दें कि शहर में ई-रिक्शा की संख्या 30000 से 35000 के बीच पहुंच गई है, जबकि हजारों की संख्या में ऐसे ई-रिक्शा हैं जिनका न तो टैक्स जमा है न फिटनेस है और न ही कोई नंबर, है ऐसे ई-रिक्शा पर परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करेंगे.

इन रूटों पर प्रतिबंधित हैं ई-रिक्शा

  • हजरतगंज चौराहा से बर्लिंगटन चौराहा वाया रॉयल होटल आने व जाने वाले मार्ग पर
  • हजरतगंज चौराहा से बंदरिया बाग चौराहा आने व जाने वाले मार्ग पर
  • हजरतगंज चौराहा से सिकंदर बाग चौराहा आने व जाने वाले मार्ग पर
  • हजरतगंज से परिवर्तन चौक वाया अलका, मेफेयर, बाल्मीकि तिराहा, प्रेस क्लब, हिंदी संस्थान, केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक आने व जाने वाले मार्ग पर
  • बंदरिया बाग चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा आने व जाने वाले मार्ग पर
  • अमौसी से बाराबिरवा आने व जाने वाले मार्ग पर
  • अहिमामऊ से अर्जुनगंज बाजार से रजमन चौकी से कटाई पुल से लाल बत्ती चौराहा तक आने व जाने वाले मार्ग पर
  • पिकप ढाल से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, विजयीपुर अंडरपास तक और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे से हाई कोर्ट गेट नंबर तीन तक, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे से गोमती नगर रेलवे स्टेशन तक आने व जाने वाले मार्ग पर
  • कमता शहीद पथ तिराहा से शहीद पथ मोड, कानपुर रोड शहीद पथ तक आने व जाने वाले मार्ग पर
  • बादशाहनगर चौराहा से लेखराज, भूतनाथ होकर पॉलिटेक्निक चौराहे तक आने व जाने वाले मार्ग पर
  • अमौसी मोड़ से मुंशीपुलिया चौराहा तक मेट्रो रूट के आने और जाने वाले मार्ग पर.

पढ़ें : RTO-ARTO बिना वर्दी करेंगे चेकिंग तो होगी कार्रवाई, परिवहन विभाग ने जारी किए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details