उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मल्हौर-डालीगंज नई लाइन के काम में आई तेजी, जल्द बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार - लखनऊ में नई रेलवे लाइन

यूपी के राजधानी लखनऊ में चल रहे मल्हौर से डालीगंज के बीच नई लाइन के काम में तेजी आ गई है. इसके तैयार होने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. कोरोना संक्रमण के चलते यह काम सुस्त पड़ गया था.

लखनऊ नई रेलवे लाइन का काम
लखनऊ नई रेलवे लाइन का काम

By

Published : Nov 5, 2020, 6:20 AM IST

लखनऊ:अब डालीगंज से मल्हौर के बीच ट्रेनों को बेवजह स्टेशन पर रोकना नहीं पड़ेगा. इससे उन्हें गति मिल सकेगी. इसके चलते यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. डालीगंज से मल्हौर के बीच नई रेलवे लाइन का काम अब तेजी से शुरू हो गया है. कोरोना संक्रमण के चलते यह काम सुस्त पड़ गया था. लेकिन, मुख्यालय की ओर से बजट मिलने के बाद इस काम ने फिर से तेजी पकड़ ली है.

नई रेलवे लाइन
नई रेलवे लाइन के लिए बेस तैयार रेलवे के इंजीनियर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डालीगंज से मल्हौर के बीच नई रेलवे लाइन के लिए बेस तैयार कर लिया गया है. इसमें मिट्टी की लेयर बिछा दी गई है. इसके बाद उस पर गिट्टी को बिछाने का काम शुरू किया जाएगा. फिर रेल पैनल लगाकर नया ट्रैक बिछाकर तैयार कर दिया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि जिस गति से काम चल रहा है, अगले साल जनवरी तक नई लाइन बिछाने का काम पूर्ण तरीके से कंप्लीट हो जाएगा.

यात्रियों को नहीं करना पड़ेगा इंतजार

अधिकारियों की मानें तो रेल लाइन के डबल हो जाने से ट्रेनों का संचालन बेहतर हो जाएगा. उन्हें बादशाह नगर, डालीगंज और गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इतना ही नहीं नई रेल लाइन पर जाने से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने में भी रेलवे को मदद मिलेगी. इससे यात्रियों का काफी समय बच पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details