उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः नए बिजली उपकेंद्र का होगा निर्माण, लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियाव के अंतर्गत उदनगर स्थित नए बिजली उपकेंद्र का कराया जा रहा निर्माण. नए बिजली उपकेंद्र से ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से पहुंचेगी बिजली, लो वोल्टेज की समस्या का होगा निस्तारण तो छंटेगा गांवों का अंधेरा. बिजली उपकेंद्र के शुरू होने से करीब 300000 लोगों को सीधे तौर पर मिलेगा लाभ.

नए बिजली उपकेंद्र का होगा निर्माण
नए बिजली उपकेंद्र का होगा निर्माण

By

Published : Dec 24, 2021, 1:42 PM IST

लखनऊःउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियाव के अंतर्गत उदनगर स्थित नए बिजली उपकेंद्र का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे फैजुल्लागंज स्थित बिजली उपकेंद्र पर बढ़ते दबाव को कम किया जा सकेगा, साथ ही साथ लो वोल्टेज व बिजली कटौती की समस्या से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी. इस नए बिजली उपकेंद्र से ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से बिजली पहुंचेगी और गांवो का अंधेरा छटेगा.

इस बिजली उपकेंद्र से ककौली, दाउदनगर, रशोनावाद, अल्लू नगर डिगुरिया, गाजीपुर सहित दो दर्जन से अधिक गांवों तक आसानी से बिजली पहुंच सकेगी. इसको लेकर बिजली विभाग की तरफ से तैयारियां तेज हो गई हैं. लो वोल्टेज कि समस्याएं फैजुल्लागंज बिजली उपकेंद्र के अधिक दूरी होने के कारण समस्या बनी हुई थी. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग के द्वारा वर्ष 2021 फैजुल्लागंज के दाउदनगर स्थित नए बिजली उपकेंद्र लगाने के लिए प्रस्ताव लाया गया.

यह भी पढ़ें- किसान आन्दोलन के कारण ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, इनका बदला रहेगा मार्ग


उसके बाद नए बिजली उपकेंद्र की रूपरेखा पूरी तरह से तैयार कर ली गई है. जल्द ही इस नए बिजली उपकेंद्र को वर्ष 2022 जनवरी माह के दूसरे सप्ताह की शुरुआत में शुरू कर दिया जाएगा. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के गांव व नए विकसित हो रहे कालोनियों तक आसानी से बिजली पहुंच सकेगी. बिजली उपकेंद्र के शुरू हो जाने से करीब 300000 लोगों को सीधे तौर पर इसका लाभ मिलेगा.

बिजली विभाग के अजय कनौजिया ने बताया कि दाउदनगर में नए बिजली उपकेंद्र का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. वहीं इसको लेकर खंभे और तार बिछाने की काम चल रहा है. इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा, यह उपकेंद्र की शुरूआत वर्ष 2022 के जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा. जिससे ग्रामीण क्षेत्र और नहीं विकसित हो रही कॉलोनियों में आसानी से बिजली लोगों तक पहुंच सकेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details