लखनऊ : वंशवाद के नाम पर समाजवादी पार्टी के नए पैतरे से भारतीय जनता पार्टी आक्रामक हो गई है. मैनपुरी में डिंपल यादव को टिकट देने के बाद भाजपा ने जहां सपा पर परिवारवाद का आरोप लगाया तो बदले में समाजवादी पार्टी ने भी वंशवाद का आरोप (allegation of nepotism) लगा दिया है. अखिलेश यादव ने भाजपा के अनेक नेताओं को वंशवादी बताया, जिसमें उन्होंने कुंवारे महंत अवैद्यनाथ और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भी रिश्तेदारी निकाल दी. अवैद्यनाथ के साथ योगी आदित्यनाथ को जोड़ दिया है और अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे के तार जोड़े जा रहे हैं.
ऐसे ही एक मामले में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Samajwadi Party spokesperson Anurag Bhadauria) पर मुकदमा दर्ज हुआ है. यह केस भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने दर्ज करवाया था, जिसके बाद में अभी तक पुलिस अनुराग भदौरिया को तलाश रही है. अनुराग भदौरिया ने अपने वक्तव्य में ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच में वंशवाद का आरोप लगाते हुए अश्लील टिप्पणी की थी. इसके बाद में भी भारतीय जनता पार्टी पर समाजवादी पार्टी के आरोप कम नहीं हुए हैं. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के वंशवाद को लेकर जो पोस्ट की है, उसमें अनेक तरह की आपत्तियां दर्ज हैं. राजनाथ-पंकज सिंह, विजयाराजे सिंधिया-वसुंधरा राजे सिंधिया, प्रेम सिंह धूमल और अनुराग ठाकुर, गोपीनाथ मुंडे और पंकजा मुंडे जैसे अनेक उदाहरण दिए गए हैं. इसमें भारतीय जनता पार्टी पर वंशवाद का आरोप लगाया गया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए सबसे आपत्तिजनक आरोप महंत अवैद्यनाथ और योगी आदित्यनाथ, अटल बिहारी वाजपेयी और उनके भांजे ए. मिश्रा को लेकर लगाया गया है. जिस पर भारतीय जनता पार्टी को सख्त आपत्ति है.