लखनऊ : लविवि (Lucknow University) से सम्बद्ध राजधानी के कई बड़े डिग्री कॉलेजों में सत्र 2023-24 से नए कोर्स की शुरुआत होगी. इसके लिए इन कॉलेजों ने तैयारी शुरू कर दी है. ठाकुरगंज स्थित कालीचरण पीजी कॉलेज में इस साल से 5 ईयर इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स के अलावा एमए पॉलिटिकल साइंस कोर्स की शुरुआत होगी, वहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस गर्ल्स पीजी कॉलेज में एमकॉम व एमए इंग्लिश के कोर्स शुरू होंगे. इसके अलावा शिया पीजी कॉलेज में एमएससी केमेस्ट्री, एमएससी फिजिक्स सहित कई कोर्स के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय में आवेदन किया है.
इन सभी कॉलेजों द्वारा नए कोर्सों के संबंधों के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन किया गया है. लखनऊ विश्वविद्यालय इन कोर्स के निर्धारित मानकों की जांचकर कॉलेजों को एनओसी जारी करेगा. शासन की ओर से डिग्री कॉलेजों में पूर्व में संचालित कोर्स में नए पाठ्यक्रम एवं विषय सत्र 2023 के लिए अनापत्ति व संबद्धता की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है. कोर्स के लिए अनापत्ति की प्रक्रिया के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन करना है.