लखनऊः मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया ने मंगलवार को विभिन्न मुद्दों के साध धर्मों की सियासत करने वाले लोगों पर कड़ी नाराजगी जताई है. बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना कारी यूसुफ अजीजी और सेक्रेटरी मोहम्मद मोइन ने सरकार से मजहबी जज्बात भड़काने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
राजधानी लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में मुसलमानों का नया संगठन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऐसे विवादित लोगों पर सरकार से कार्रवाई की मांग की है, जो मजहबी जज्बात भड़काने में बराबर विवादों में घिरे हुए हैं. इसमें शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी और मदरसों को लेकर विवादित बयान देने वाले राज्य मंत्री रघुबीर राज सिंह के बयान पर गहरा एतराज जताया. यही नहीं पर्सनल लॉ बोर्ड ने वसीम रिजवी के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी और सरकार से मांग की है कि ऐसे विवादित लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए.