लखनऊः राजधानी में कोरोना वायरस का कहर कम तो होने लगा है. मगर उतनी ही तेजी के साथ ब्लैक फंगस यानी म्यूकर माइकोसिस हमलावर हो रहा है. मंगलवार को ब्लैक फंगस के 15 नए मरीज किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में भर्ती कराए गए हैं.
केजीएमयू में अब तक 395 मरीज हुए भर्ती
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अब तक 395 ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती किए जा चुके हैं. केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक 24 घंटे में 15 नए मरीज भर्ती किए गए हैं. साथ ही ब्लैक फंगस से दो मरीजों की जान बचाने के लिए ऑपरेशन किया गया. वहीं दो मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इनमें एक लखीमपुर खीरी की 40 वर्षीय महिला शामिल हैं. वहीं दूसरे बस्ती करने वाले एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. साथ ही तीन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.