लखनऊ: कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. इसके बाद तमाम तरह की व्यवस्थाएं विभाग की तरफ से की जा रही हैं. वहीं राजधानी के पीजीआई में गुर्दा मरीज की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पीजीआई प्रशासन में हड़कंप मच गया.
पीजीआई की नवीन ओपीडी बिल्डिंग सील
लखनऊ: किडनी के मरीज पाया गया कोरोना पॉजिटिव, पीजीआई की नई ओपीडी बिल्डिंग सील - लखनऊ खबर
लखनऊ पीजीआई की नई ओपीडी बिल्डिंग सील कर दी गई है. दरअसल, पिछले दिनों पीजीआई में एक गुर्दा मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. बताया जा रहा है कि यह मरीज नई ओपीडी बिल्डिंग में भी गया था जिसके बाद एहतियातन यह ओपीडी का नवीन भवन सील कर दिया गया है.
दरअसल, पीजीआई में बीते दिनों गुर्दा मरीज का कोरोनावायरस सैंपल टेस्ट पॉजिटिव आया था. जिसके बाद इस मरीज के कांटेक्ट में आए सभी लोगों की जांच की गई और साथ ही साथ चूंकि यह मरीज पीजीआई के नवीन ओपीडी भवन में भी गया था. जिसके बाद पीजीआई के नवीन ओपीडी भवन को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
पुरानी बिल्डिंग में होगा मरीजों का इलाज
पीजीआई प्रशासन ने नवीन ओपीडी भवन को सैनिटाइज कराने के बाद सील कर दिया है. ओपीडी बंद होने से गुर्दा मरीज के साथ ही कैंसर मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उधर पीजीआई आने वाले गंभीर मरीज अब सीधे इमरजेंसी में नहीं लिए जा रहे. बल्कि इन मरीजों की पहले कोरोना स्क्रीनिंग होगी उसके बाद पुरानी ओपीडी में बनाए गए वार्ड में भर्ती किया जाएगा.
तमाम कोरोना स्क्रीनिंग के हो जाने के बाद ही अब पीजीआई में मरीजों को इलाज मिल पाएगा. हालांकि एहतियात के तौर पर पीजीआई की नवीन ओपीडी को सील किया गया है. आने वाले 14 दिनों तक ओपीडी भवन सील रहेगा. यहां पर किसी भी तरह की कोई ओपीडी नहीं चलेगी. इसकी वजह से यहां पर कई मरीज ऐसे भी हैं जो गंभीर हालत में रहते हैं. जिनको अब पीजीआई की पुरानी ओपीडी में इलाज के लिए जाना होगा. जहां पर उनको कोरोना स्क्रीनिंग करानी होगी इसके बाद ही उनको आगे का इलाज मिल पाएगा.