लखनऊ:नए मोटर एक्ट अधिनियम 2019 का असर देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिल रहा है. जहां एक और नए अधिनियम के तहत बढ़ाई गई चालान की दरों को लेकर सोशल मीडिया पर यह हॉट टॉपिक बना हुआ है.
नए मोटर अधिनियम एक्ट 2019 का दिखा असर-
चालानों की संख्या पर नजर दौड़ाई गई तो नया मोटर एक्ट अधिनियम 2019 लागू होने के बाद राजधानी लखनऊ में चालान की संख्या में गिरावट आई है. लखनऊ एसपी ट्रैफिक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले 1 दिन में 1000 से 1100 तक के चालान किये जाते थे लेकिन अब यह संख्या कम हुई है. अब मात्र 800 चालान किये जा रहे हैं. अभी हम पुरानी दरों पर ही चालान काट रहे हैं. लेकिन अगर वाहन चालक चालान कोर्ट में छुड़ाने के लिए जाएगा, तो उसे नए मोटर वाहन एक्ट 2019 के तहत ही रकम का भुगतान करना होगा.