उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी लखनऊ में दिखा नए मोटर व्हीकल एक्ट का असर, घटने लगी चालानों की संख्या - नया मोटर एक्ट

उत्तर प्रदेश में नया मोटर अधिनियम एक्ट 2019 लागू किया गया है. वहीं एक्ट लागू होने के बाद अब तक राजधानी लखनऊ में 16000 रुपये तक का अधिकतम चालान किया गया है.

नए मोटर व्हीकल एक्ट का असर

By

Published : Sep 6, 2019, 8:03 PM IST

लखनऊ:नए मोटर एक्ट अधिनियम 2019 का असर देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिल रहा है. जहां एक और नए अधिनियम के तहत बढ़ाई गई चालान की दरों को लेकर सोशल मीडिया पर यह हॉट टॉपिक बना हुआ है.

नए मोटर व्हीकल एक्ट का दिखा असर.

नए मोटर अधिनियम एक्ट 2019 का दिखा असर-
चालानों की संख्या पर नजर दौड़ाई गई तो नया मोटर एक्ट अधिनियम 2019 लागू होने के बाद राजधानी लखनऊ में चालान की संख्या में गिरावट आई है. लखनऊ एसपी ट्रैफिक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले 1 दिन में 1000 से 1100 तक के चालान किये जाते थे लेकिन अब यह संख्या कम हुई है. अब मात्र 800 चालान किये जा रहे हैं. अभी हम पुरानी दरों पर ही चालान काट रहे हैं. लेकिन अगर वाहन चालक चालान कोर्ट में छुड़ाने के लिए जाएगा, तो उसे नए मोटर वाहन एक्ट 2019 के तहत ही रकम का भुगतान करना होगा.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे को मारी गोली, मौत

नए मोटर वाहन एक्ट 2019 को लेकर जितनी चर्चा हो रही है. उतना पैनिक जमीन पर देखने को नहीं मिल रहा है. चालान की दरों में निश्चित ही बड़ी बढ़ोतरी की गई है .लेकिन चालान तभी होगा, जब लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे. नियमों का पालन करने वालों को घबराने की जरूरत नहीं है.
-पूर्णेन्दु सिंह, एसपी ट्रैफिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details