उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जामिया में प्रदर्शन का 'नया मॉडल', NRC कैंप में शाह और CAA कैंप में मोदी !

जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध का नया मॉडल देखने को मिला है. इस नए मॉडल में गृहमंत्री अमित शाह को एनआरसी कैंप में और पीएम मोदी को CAA कैंप में दिखाया गया है.

etv bharat
NRC कैंप में शाह और CAA कैंप में मोदी.

By

Published : Jan 16, 2020, 1:37 PM IST

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में पिछले 34 दिनों से जामिया यूनिवर्सिटी में लगातार धरना प्रदर्शन जारी है. अलग-अलग तरीके से लोग विरोध प्रदर्शन जता रहे हैं. कुछ लोग संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि जो नागरिकता साबित नहीं कर पाएगा उसे डिटेंशन सेंटर में डाल दिया जाएगा, लेकिन जामिया की छात्राएं कुछ अलग ही संदेश दे रही हैं.

NRC कैंप में शाह और CAA कैंप में मोदी.


NRC कैंप में शाह और CAA कैंप में मोदी !
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्राओं ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर मॉडल बनाया है. जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि एनआरसी कैंप वाले मॉडल में गृहमंत्री अमित शाह और CAA कैंप वाले मॉडल में पीएम मोदी की तस्वीर लगी है.


'लोगों को दो श्रेणी में बांटा जा रहा है'
जामिया में पढ़ने वाली छात्रा सना ने बताया कि इस मॉडल के जरिए हम ये दिखाना चाहते हैं कि किस तरह नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के जरिए लोगों को दो श्रेणी में बांटा गया है.

इन दो श्रेणियों में पहला एनआरसी कैंप और दूसरा CAA कैंप है. वहीं छात्राओं ने ये भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति नागरिकता साबित नहीं कर पाया तो उसे डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा, उसकी नागरिकता छीन ली जाएगी और मजबूरन उसे पलायन करना पड़ेगा, इसलिए हम इस कानून का विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details