नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में पिछले 34 दिनों से जामिया यूनिवर्सिटी में लगातार धरना प्रदर्शन जारी है. अलग-अलग तरीके से लोग विरोध प्रदर्शन जता रहे हैं. कुछ लोग संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि जो नागरिकता साबित नहीं कर पाएगा उसे डिटेंशन सेंटर में डाल दिया जाएगा, लेकिन जामिया की छात्राएं कुछ अलग ही संदेश दे रही हैं.
NRC कैंप में शाह और CAA कैंप में मोदी !
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्राओं ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर मॉडल बनाया है. जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि एनआरसी कैंप वाले मॉडल में गृहमंत्री अमित शाह और CAA कैंप वाले मॉडल में पीएम मोदी की तस्वीर लगी है.