लखनऊःलखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक पाठ्यक्रमों की खाली सीट पर प्रवेश के लिए तीसरी सूची मंगलवार शाम को जारी कर दी गयी. विश्वविद्यालय की ओर से 22 पाठ्यक्रमों में खाली सीट के लिए सूची जारी की गयी है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि बाकी बचे परास्नातक सीटों के लिए मेरिट के अनुसार 3rd सीट आवंटन (3rd Allotment) कर दिया गया है, जो अभ्यर्थी के लॉगइन पर 10 नवम्बर से उपलब्ध होगा. फीस जमा करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर है. उन्होंने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय परास्नातक प्रवेश के अन्तर्गत MBA के First Allotment की फ़ीस जमा करने की तारीख 11 नवम्बर तक बढ़ा दी गयी है. अभ्यर्थी अपने लॉगइन ID का प्रयोग करके अपनी फ़ीस जमा कर दें.
लखनऊ विश्वविद्यालय : पीजी के 22 पाठ्यक्रमों में दाखिले की नयी सूची तैयार, इस तारीख तक जमा कर सकते हैं फीस
लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक पाठ्यक्रमों की खाली सीट पर प्रवेश के लिए तीसरी सूची मंगलवार शाम को जारी कर दी. विश्वविद्यालय की ओर से 22 पाठ्यक्रमों में खाली सीट के लिए सूची जारी की गयी है.
लखनऊ विश्वविद्यालय में अभी कई विषयों की सीटें खाली हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 15 नवम्बर के आसपास तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिये गये हैं.
इन पाठ्यक्रमों की सूची जारी की
एलएलबी (तीन वर्षीय), अर्थशास्त्र, शिक्षा, अंग्रेजी, एप्लाइड इकोनोमिक्स, केमेस्ट्री, फिजिक्स/ रिन्यूएबुल एनर्जी, बायोकेमेस्ट्री, भूगोल, जियोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस, मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एप्लाइड जियोलॉजी, एमएससी एन्थ्रोप्रोलॉजी, कॉमर्स, एमएससी मैथमेटिक्स, पॉलिटिकल साइंस, मास्टर्स इन पब्लिक हेल्थ, मास्टर इन पब्लिक हेल्थ (कम्यूनिटी मेडिसिन) और साइकोलॉजी.
पीएचडी के इन पाठ्यक्रमों की सूची जारी
लखनऊ विश्वविद्यालय की Regular Full time Ph.D. प्रवेश (सत्र 2020-21) के करीब 10 विषयों की बची हुई सीटों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी. डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर PhD प्रोग्राम में सूची देख सकते हैं. अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन पेज में Ph.D Programme में जाकर सूची देख सकते हैं. चयनित अभ्यर्थी 11 नवम्बर तक अपने लॉगइन आईडी का प्रयोग करके अपनी फ़ीस ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.
इन विषयों में प्रवेश का मौका - एजुकेशन, कम्प्यूटर साइंस, कॉमर्स, अंग्रेजी, गणित, जूलॉजी, जियोलॉजी, साइकोलॉजी, विधि, फिजिक्स
इसे भी पढ़ें -LU: छात्रों का विश्वविद्यालय को अल्टीमेटम, 48 घंटे का दिया समय