उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ:'नया भारतीय संविधान' लेख सोशल मीडिया पर वायरल, RSS ने दर्ज कराई FIR

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोहन भागवत के नाम से 'नया भारतीय संविधान' लेख सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके खिलाफ गोमती नगर और हजरतगंज में 2 FIR दर्ज की गई है.

ETV BHARAT
'नया भारतीय संविधान' पर विवाद, FIR दर्ज.

By

Published : Jan 17, 2020, 3:08 PM IST

लखनऊ:सोशल मीडिया में वायरल हो रहे मोहन भागवत के नाम से 'नया भारतीय संविधान' लेख पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राजधानी लखनऊ में 2 FIR दर्ज कराई है. लखनऊ के गोमतीनगर थाने में RSS के नगर कार्यवाह तुलाराम निमेश ने एफआईआर दर्ज कराई हैं, तो वहीं हजरतगंज में उन्नाव के निवासी लालता प्रसाद ने भी मामले में एफआईआर दर्ज किया है.

'नया भारतीय संविधान' पर विवाद, FIR दर्ज.

तुलाराम निमेश ने बताया कि संघ प्रमुख के नाम पर सोशल मीडिया पर 16 पन्नों पर नया संविधान वायरल किया जा रहा है. जो कि पूरी तरीके से फर्जी और गलत है. इस संबंध में 153a, 153b, 295a और आइटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: संन्यास की अटकलों के बीच नेट पर पसीना बहाते नजर आए धोनी

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चीफ़ मोहन भागवत को बदनाम करने के लिए असामाजिक तत्वों ने उनके नाम और फोटो का प्रयोग किया है. इस दौरान संविधान की संरचना का मखौल उड़ाते हुए 'नया संविधान' नाम से एक लेख वायरल हो रहा है.
तुलाराम निमेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details