उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चिकित्सा संस्थानों में ऑक्सीजन प्रयोग के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन - अपनाया जाएगा कर्नाटक मॉडल

प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आलोक कुमार द्वारा जारी नई गाइडलाइन में सभी चिकित्सा संस्थानों को ऑक्सीजन प्रयोग के लिए कर्नाटक मॉडल के उपयोग की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि इससे सभी जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन मिल सकेगी.

कोविड मरीजों के ऑक्सीजन प्रयोग के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन
कोविड मरीजों के ऑक्सीजन प्रयोग के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन

By

Published : Apr 24, 2021, 9:44 PM IST

लखनऊ:प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में ऑक्सीजन प्रयोग के लिए शनिवार को नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके.

कोविड मरीजों के ऑक्सीजन प्रयोग के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन

यह भी पढ़ें :कोरोना का प्रकोप : यूपी में 38 हजार मरीज, डॉक्टर समेत 223 की मौत

अपनाया जाएगा कर्नाटक मॉडल
प्रमुख सचिव आलोक कुमार द्वारा जारी नई गाइडलाइन में सभी चिकित्सा संस्थानों को ऑक्सीजन प्रयोग के लिए कर्नाटक मॉडल के उपयोग की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि इससे सभी जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन मिल सकेगी. प्रमुख सचिव के मुताबिक कर्नाटक मॉडल को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के विशेषज्ञों की मंजूरी मिल चुकी है.

डैमेज और लीकेज रोकने के भी निर्देश
प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा कि विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में लगे ऑक्सीजन प्लांट में लीकेज और डैमेज रोकने के लिए पूरी सतर्कता बरती जाए. इसके लिए चिकित्सा शिक्षा संस्थानों के कुलपति आंतरिक समितियों का गठन करेंगे जो ऑक्सीजन स्टोरेज की सुरक्षा के साथ ही ऑक्सीजन के उपयोग की नई गाइडलाइन का पालन कराना भी सुनिश्चित करेंगी. महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण आकस्मिक ऑडिट की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details