लखनऊ:पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में उन्नत यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित जीआरपी चौकी के भवन का लोकार्पण किया गया. मंडल रेल प्रबन्धक डॉ.मोनिका अग्निहोत्री व अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश पीयूष आनन्द ने इसका अनावरण किया.
यात्रियों को प्रदान की जाए सुरक्षा
ऐशबाग स्टेशन पर 'जीआरपी चौकी' का लोकार्पण - मंडल रेल प्रबन्धक डा.मोनिका अग्निहोत्री
राजधानी लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित चौकी जीआरपी भवन का लोकार्पण किया गया. मंडल रेल प्रबन्धक डॉ.मोनिका अग्निहोत्री व अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश पीयूष आनन्द ने इसका लोकार्पण किया.
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश पीयूष आनन्द ने कहा कि, रेलवे और पुलिस प्रशासन दोनोंं एक संयुक्त रूप से एक टीम के अंतर्गत कार्य करते है. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने जीआरपी चौकी के निर्माण के लिए मूल्यवान सहयोग दिया है. जिसके लिए हम आभारी हैं. विशेष रूप से हम सबका यह प्रयास होना चाहिए, जो यात्री सफर कर रहे हैं उन्हें ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा प्रदान की जाये.
चौकी बनने से मिलेगी सुविधा
इस दौरान मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ.मोनिका अग्निहोत्री ने अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश पीयूष आनन्द तथा पूरी जीआरपी की टीम का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जीआरपी चौकी की स्थापना से जीआरपी कर्मियों को ड्यूटी के दौरान कार्य करने में सुविधा मिलेगी. हम लोग टीम भावना के साथ कार्य करते हैं. मण्डल में कोविड के दौरान प्रवासी यात्रियों के लिए चलाई गयी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन में जीआरपी का महत्वपूर्ण सहयोग मिला.
आपराधिक मामले निपटाने में मिलेगी मदद
इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी की सहायता और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इसके अधिकार क्षेत्र में आने वाले मण्डल के रेल खण्ड पर अत्याधिक लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति में सुधार पर सकारात्मक रूप से प्रभाव पडे़गा. मण्डल में जीआरपी को अपराधियों गतिविधियों पर अंकुश लगाना अधिक आसान होगा और इससे अपराधिक मामलों को जल्दी से निपटाने में मदद मिलेगी.