उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बैंक कर्मचारियों की समस्याओं के लिए बनाया नया फेडरेशन - First Triennial Provincial session in Lucknow today

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में पंजाब नेशनल बैंक प्रोग्रेसिव एंप्लाइज एसोसिएशन का प्रथम त्रिवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन संपन्न हुआ. इस आयोजन के तहत बैंक कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के विषय में बातचीत किया गया.

बैंक कर्मचारियों की समस्याओं के लिए बनाया नया फेडरेशन

By

Published : Aug 26, 2019, 12:09 AM IST

Updated : Aug 26, 2019, 11:43 AM IST

लखनऊ: पंजाब नेशनल बैंक प्रोग्रेसिव एंप्लाइज एसोसिएशन का प्रथम त्रिवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन आज लखनऊ में संपन्न किया गया. इस आयोजन के तहत फेडरेशन के तमाम अधिकारियों ने बैंक कर्मियों की समस्याओं के निराकरण के विषय में बातचीत किया गया.

बैंक कर्मचारियों की समस्याओं के लिए बनाया नया फेडरेशन.

समस्याओं का निराकरण किया गया:

  • सरकारी नीतियां सुधार करने की आड़ में बैंकिंग व्यवस्था को कमजोर किया जा रहा है.
  • बैंकिंग कर्मचारियों की समस्याएं साथ ही बढ़ा रही हैं.
  • बैंकिंग कर्मियों की मांगों को भी जबरदस्ती दबाया जा रहा हैं.
  • इसी वजह से कर्मचारियों और अधिकारियों का काम करना भी मुश्किल हो गया हैं.
  • पंजाब नेशनल बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन की स्थापना 17 जून 2018 किया गया था.
  • इसका मुख्य उद्देश्य पहले से मान्यता प्राप्त पेंशन की चल रही मनमानी को रोकना और कर्मचारियों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करना है.

वर्तमान में बैंकों की हालत खराब हो चुकी है और सुधारने के नाम पर 10 बैंकों के पीसीए की हद में लाकर कई प्रकार से प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. बैंक कर्मचारियों की मांगों को दबाने के लिए अधिकारी उनकी मीटिंग तक को होने से रोकने लगे हैं. हमारे इस अधिवेशन में भी पूरे प्रदेश से बैंक कर्मचारी आए हैं ताकि वह अपनी बात रख सकें.
केके मिश्रा, पदाधिकारी पीएनबी इम्प्लॉइज फेडरेशन

Last Updated : Aug 26, 2019, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details