लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित योजना भवन में गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किए जाने को लेकर चर्चा की गई. इसकी अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने की. कार्यशाला में निदेशालय, मंडल और जिलों से समस्त शिक्षा अधिकारी मौजूद रहें.
वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के मुख्य वक्ता अशोक गाॅगुली, पूर्व चेयरमैन, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, (सीबीएसई) नई दिल्ली एवं पूर्व शिक्षा निदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया. आराधना शुक्ला ने सभी शिक्षा अधिकारियों को बताया कि इस विषय में 9 सितंबर को आदेश जारी किए जा चुके हैं. जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यापक प्रसार और क्रियान्वयन की रणनीति विकसित करने हेतु वर्चुअल कार्यशाला कराने के निर्देश दिये गए हैं. जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन की रणनीति विकसित करने पर सुझाव मांगे जाएंगे.