उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा विभाग में चरणबद्ध तरीके से लागू होगी नई शिक्षा नीति - लखनऊ की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग में चरणबद्ध तरीके से नई शिक्षा नीति को लागू किया जाएगा. अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यशाला में सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को इसे लागू करने को लेकर रूपरेखा तैयार करने को कहा गया.

होगी नई शिक्षा नीति अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने की कार्यशाला की अध्यक्षता.लागू.
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने की कार्यशाला की अध्यक्षता.

By

Published : Sep 11, 2020, 7:41 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित योजना भवन में गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किए जाने को लेकर चर्चा की गई. इसकी अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने की. कार्यशाला में निदेशालय, मंडल और जिलों से समस्त शिक्षा अधिकारी मौजूद रहें.

वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के मुख्य वक्ता अशोक गाॅगुली, पूर्व चेयरमैन, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, (सीबीएसई) नई दिल्ली एवं पूर्व शिक्षा निदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया. आराधना शुक्ला ने सभी शिक्षा अधिकारियों को बताया कि इस विषय में 9 सितंबर को आदेश जारी किए जा चुके हैं. जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यापक प्रसार और क्रियान्वयन की रणनीति विकसित करने हेतु वर्चुअल कार्यशाला कराने के निर्देश दिये गए हैं. जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन की रणनीति विकसित करने पर सुझाव मांगे जाएंगे.

अशोक गांगुली ने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम, परीक्षा प्रणाली, शिक्षक प्रशिक्षण ,आधारभूत सुविधाएं, गुणवत्तापरक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा में सुधार की अपार संभावनाएं होनी चाहिए. राष्ट्रीय नीति में इन विषयों पर विस्तृत निर्देश भी दिए गए हैं.

उन्होंने रुचिकर एवं रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ाने पर अधिक जोर दिया. इस अवसर पर विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा आर्यका अखौरी, जयशंकर दुबे, कुंवर राघवेंद्र सिंह एवं शिक्षा निदेशक (माध्यमिक ) विनय कुमार पांडे आदि मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details