लखनऊ: राजधानी में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंची महापौर संयुक्ता भाटिया ने नई शिक्षा नीति को क्रांतिकारी कदम बताया. महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि नई शिक्षा नीति भारत की शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव है. बदलाव बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था. लेकिन वर्तमान सरकार ने शिक्षा के महत्व को समझते हुए नई शिक्षा नीति में बहुत ही क्रांतिकारी परिवर्तन किया हैं.
मील का पत्थर साबित होगी शिक्षा नीति
महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि वर्तमान शिक्षा नीति बच्चों के भविष्य के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी. शिक्षा देश के भविष्य का एक आधारभूत ढांचा हैं. देश की शिक्षा व्यवस्था जितनी अच्छी होगी, आने वाले भविष्य के बच्चे उतने ही संस्कारवान और राष्ट्र के प्रति जागरूक होंगे.