उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अब इंडियन कल्चर वाली ड्रेस में नजर आएंगी तेजस की ट्रेन होस्टेस - इंडियन कल्चर वाली ड्रेस में नजर आएंगी तेजस की ट्रेन होस्टेस

रेलवे बोर्ड ने पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में ट्रेन होस्टेस के परिधानों में बदलाव कर दिया है. अब वे जब यात्रियों को सर्विस देते हुए नजर आएंगी तो पिछले साल वाली ड्रेस के बजाय इस साल की नई ड्रेस में होंगी.

etv bharat
अब इंडियन कल्चर वाली ड्रेस में नजर आएंगी तेजस की ट्रेन होस्टेस

By

Published : Feb 15, 2020, 3:26 AM IST

लखनऊ: पिछले साल 4 अक्टूबर को जब लखनऊ से दिल्ली के बीच देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू हुआ था, तो इसमें एयर होस्टेस की तर्ज पर यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन होस्टेस तैनात की गईं. यहां तक तो सब कुछ सही था लेकिन ट्रेन होस्टेस को जो ड्रेस पहनाई गई थी, उसे लेकर यात्रियों को आपत्ति थी. यात्रियों ने इसकी शिकायत ट्विटर पर रेल मंत्री तक से की, जिसके बाद अब तेजस की ट्रेन होस्टेस के ड्रेस में परिवर्तन कर दिया गया है. अब वेस्टर्न कल्चर के बजाय इंडियन कल्चर वाली ड्रेस पहने हुए नजर आएंगी.

ट्रेन होस्टेस के परिधानों में बदलाव.

रेलवे बोर्ड ने पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में ट्रेन होस्टेस के परिधानों में बदलाव कर दिया है. अब वे जब यात्रियों को सर्विस देते हुए नजर आएंगी तो पिछले साल वाली ड्रेस के बजाय इस साल की नई ड्रेस में होंगी. अब डिजाइनर कोटी के साथ यह सभी एयर होस्टेस नजर आएंगी. सभी ट्रेन होस्टेस को ये ड्रेस उपलब्ध भी करा दी गई है और पहली बार वे तेजस में नई ड्रेस के साथ रवाना भी हुईं.

ये भी पढ़ें-लखनऊ सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट: वकीलों के आपसी विवाद के बाद खुली सुरक्षा की पोल

रेलवे बोर्ड ने सभी ट्रेन होस्टेस के नई ड्रेस वितरित कर दी है और अब वे इसी ड्रेस में तेजस ट्रेन के अंदर यात्रियों को सर्विस देने लगी हैं. भारतीय डिजाइन की ये ड्रेस भी इन ट्रेन होस्टेस को रास आ रही है. अधिकारियों का कहना है कि ड्रेस में समय-समय पर परिवर्तन किया जाता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details