लखनऊ: राजधानी के कपूरथला महानगर स्थित भाऊराव देवरस अस्पातल में डॉक्टरों की कमी है. डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर बीते 4 सालों से फाइलों में काम हो रहा है, लेकिन अभी तक नए डॉक्टरों की तैनाती नहीं की गई है. वर्तमान समय में अस्पताल में महज 12 डॉक्टर ही हैं. वहीं दूसरी ओर अस्पताल को 100 बेड देने की तैयारी चल रही है, ताकि मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके.
यह है पूरा मामला
कपूरथला महानगर स्थित भाऊराव देवरस हॉस्पिटल में अत्याधुनिक इमरजेंसी सेवा देने की तैयारी चल रही है. 2016 में सरकार ने वॉर्ड में सिलापट लगाया और मरीजों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के दावे किए. बावजूद इसके आज तक 12 डॉक्टरों ने ही पूरा अस्पताल संभाला है. वहीं, एक तरफ एक बार फिर अस्पताल को सुविधाएं देने की तैयारी की कवायद तेज हो गई है. अस्पताल को 100 बेड का तोहफा देने की तैयारी की जा रही है. वहीं, इमरजेंसी सेवाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है. साथ ही मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी की जा रही है. इसका उद्घाटन आगामी 26 जनवरी के आसपास होगा.