उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए कार्यवाहक डीजीपी बोले, अपराधियों पर जारी रहेगी कार्रवाई, इन 15 मिशन पर काम करेगी पुलिस

राजधानी में बुधवार को उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने पद ग्रहण कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 31, 2023, 6:55 PM IST

Updated : May 31, 2023, 10:49 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने पद ग्रहण करते ही अपराधियों और माफिया के खिलाफ हो रही करवाई को तेजी देने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि 'अपराध व अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है ये आगे भी जारी रहेगी और हम दंगामुक्त यूपी की संकल्पना को मजबूत करेंगे.' वहीं यूपी के नवनियुक्त कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से बुधवार को 5 कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर की शिष्टाचार भेंट की.

कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

नए डीजीपी विजय कुमार ने गिनाईं 15 प्राथमिकताएं

1. यूपी में अपराध व माफिया के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी.
2. जिला स्तर पर थानावार माफिया और टॉप टेन अपराधियों का चिन्हीकरण करके कठोर कार्रवाई की जाएगी.
3. अवैध मादक पदार्थ, जहरीली शराब और ड्रग्स के कारोबार में लिप्त माफिया और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.
4. दंगामुक्त उत्तर प्रदेश की संकल्पना को मजबूत करते हुए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.
5. पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने और कम्युनिटी पुलिस की संकल्पना को साकार करने के लिए मॉनिटरिंग होगी.
6. पुलिस बल को सशक्त बनाने के लिए तकनीकी और व्यावसायिक दक्षता बढ़ाई जाएगी.
7. भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर लगातार प्रहार जारी रहेगा.
8. पुलिसकर्मियों के आचरण और व्यवहार में सुधार सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहेगा.
9. कुख्यात अपराधियों और माफिया तत्वों को सजा दिलाने के लिए अभियोजन और शासन के बीच तालमेल और बेहतर किया जाएगा.
10. नागरिक सेवाओं तथा लोक शिकायतों के निवारण के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.
11. थाने पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की शिकायतों को संवेदनशीलतापूर्वक सुनकर तुरंत एफआईआर दर्ज कराकर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
12. महिलाओं की सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड के जरिए और भी सशक्त कार्रवाई की जाएगी.
13. नागरिकों को सुगम यातायात के लिए ट्रिपल ई यानि इंफोर्समेंट, इंजीनियरिंग और एजुकेशन के सिद्धांत पर काम किया जाएगा.
14. एटीएस और एसटीएफ को और मजबूत करके उन्हें पर्याप्त संसाधन और जनशक्ति उपलब्ध कराई जाएगी.
15. हादसों और आकस्मिक घटनाओं में रिस्पांस टाइम में सुधार और विस्तार के साथ ही जिम्मेदारी सुनिश्चित कराई जाएगी.





जानिए कहां-कहां रहे तैनात :मूल रूप से झांसी के रहने वाले विजय कुमार वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने बीटेक (सिविल इंजीनियर) की पढ़ाई की है. विजय कुमार बतौर अपर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर, नैनीताल और रुद्रपुर में तैनात रहे हैं. इसके बाद पीलीभीत, बांदा, महाराजगंज, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर और लखनऊ के पुलिस कप्तान रहे हैं. इलाहाबाद, मेरठ और आजमगढ़ में डीआईजी रेंज, आईजी जोन आगरा, कानपुर और गोरखपुर रहे हैं. विजय कुमार एडीजी सुरक्षा, यातायात और भर्ती बोर्ड व डीजी होमगार्ड, सीबीसीआईडी व सतर्कता रहे हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी के पश्चिमी इलाकों में चलेंगी धूल भरी हवाएं, कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार

Last Updated : May 31, 2023, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details