लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग के करीब 30 बेसिक शिक्षा अधिकारियों सहित कुल 70 से अधिक शिक्षा अधिकारियों का स्थानांतरण शुक्रवार को हो गया. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने निर्देश जारी कर दिए. विभाग ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ ही डायट प्राचार्य, उप प्राचार्य, वरिष्ठ प्रवक्ता सहित मंडल लेवल के अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है.
जारी आदेश के अनुसार, राम प्रवेश को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन, प्रेमचंद यादव को बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा, अजीत कुमार को बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद, अखिलेश प्रताप सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर, लक्ष्मी कांत पांडे को बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलंदशहर, प्रवीण कुमार तिवारी को बेसिक शिक्षा अधिकारी लखीमपुर खीरी, श्रवण कुमार गुप्ता को बेसिक शिक्षा अधिकारी महाराजगंज, सुनील दत्त को बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा, संगीता सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव, संजय कुमार तिवारी को बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी, संतोष कुमार उपाध्याय को बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ, आकांक्षा रावत को बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत, अमित कुमार सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी संतकबीरनगर, आलोक सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर, मोनिका को बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा, दिनेश कुमार को बेसिक शिक्षा अधिकारी एटा, जितेंद्र कुमार गौड़ को बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा, डॉ. विनीता को बेसिक शिक्षा अधिकारी सहारनपुर, रामपाल सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी ललितपुर, विजय प्रताप सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई के पद पर स्थानांतरित किया गया है. इसके अलावा संजय सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली, समीर को बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़, चंद्र प्रकाश को बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशांबी, पंकज यादव को बेसिक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर, उपेंद्र गुप्ता को बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस, संजीव कुमार को बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपुर, मनीष कुमार सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया, गौतम प्रसाद को बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद, ओपी यादव को बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ भेजा गया है.
वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर इनका हुआ स्थानांतरण :वहीं विभाग ने कई बेसिक शिक्षा अधिकारियों को उनके पद से स्थानांतरित कर कर डायट में वरिष्ठ प्रवक्ताओं के पद पर भेज दिया है. जारी आदेश के अनुसार, बीके शर्मा को सहायक उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी लखनऊ भेजा गया है, जबकि वीरेंद्र प्रताप सिंह को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट अलीगढ़, मनीराम को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट आजमगढ़, इंद्रजीत प्रजापति को विधि अधिकारी शिविर कार्यालय लखनऊ, अतुल कुमार तिवारी को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट गोंडा, आशीष कुमार सिंह को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बाराबंकी, अमरीश कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मुरादाबाद, प्रकाश सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सोनभद्र, कल्पना जयसवाल वरिष्ठ प्रवक्ता डायट औरैया, कल्पना सिंह को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बरेली, सचिन कुमार को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बागपत, लालजी यादव को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट जौनपुर, अर्चना गुप्ता वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बुलंदशहर, गीता वर्मा वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मेरठ, राहुल पवार वरिष्ठ प्रवक्ता डायट गौतमबुद्ध नगर, अतुल कुमार सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डायट लखनऊ, संतोष सिंह को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट श्रावस्ती, शैलेश कुमार को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सारनाथ वाराणसी स्थानांतरित किया गया है, वहीं इनके अलावा किसी को मंडली मनोविज्ञान अधिकारी मेरठ, हरिनाथ सिंह को विधि अधिकारी एससीईआरटी लखनऊ, कुमार गौरव को प्रवक्ता समूह का सीईटी लखनऊ, विश्व दीपक को विधि अधिकारी शिविर कार्यालय लखनऊ व विमल कुमार को मंडलीय मनोविज्ञान अधिकारी बरेली के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
डायट प्राचार्य व उप प्राचार्य का भी स्थानांतरण किया गया : अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से जारी स्थानांतरण लिस्ट में डॉ. सत्य प्रकाश त्रिपाठी को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक वाराणसी के पद पर भेजा गया है, वहीं गिरवर सिंह को उप प्राचार्य डायट बागपत, शेष बाला वर्मा को उप प्राचार्य डायट मिर्जापुर, जय प्रताप सिंह को उप प्राचार्य डायट अयोध्या, हरि सिंह शाक्य को उप प्राचार्य डायट कन्नौज, वीरेंद्र कुमार दुबे को उप प्राचार्य डायट सीतापुर, सुरेंद्र प्रताप सिंह उप प्राचार्य डायट महाराजगंज, अशोक कुमार गुप्ता सहायक शिक्षा निदेशक प्राइमरी प्रयागराज, देवेंद्र स्वरूप उप प्राचार्य डायट कानपुर देहात, महेश कुमार गुप्ता उप प्राचार्य डायट हमीरपुर, उमेश कुमार त्रिपाठी उप प्राचार्य सिद्धार्थनगर, ओम प्रकाश राय उप प्राचार्य डायट मऊ, ज्योति दीक्षित उप प्राचार्य डायट हापुड़, मसीहुज्जामा सिद्दीकी की उप प्राचार्य डायट बाराबंकी, पुष्पा कुमारी को उप प्राचार्य डायट आगरा के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
यह भी पढ़ें : वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई मंदिर संवारे जाएंगे, टूरिज्म हब तैयार होगा