लखनऊ: प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों में गिरावट आ रही है और अब आंकड़े 300 के अंदर आ रहे हैं. रविवार को 166 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिसमें से 392 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. वहीं, बीते शनिवार को 24 घंटे में एक लाख 48 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए थे. इसमें 200 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. साथ ही 461 मरीज डिस्चार्ज किए गए थे. देश में सर्वाधिक 10 करोड़ 49 लाख से अधिक टेस्ट यूपी में किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है.
जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वेरिएंट ही पाया गया. अब तीसरी लहर में 90 फीसद ओमीक्रोन वेरिएंट पाया जा रहा है. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसद, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसद थी, जो अब घटकर 0.95 फीसद पर आ गई.
बीते 17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. यह महाराष्ट्र से आए थे. वहीं 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमीक्रोन वेरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. 4 जनवरी को 23 मरीज मिले. अब तक कुल 526 सैम्पल की जीन सीक्वेंसिंग की गई है. इसमें 359 ओमीक्रोन के मरीज पाए गए हैं.