लखनऊ: यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जारी है. सीएम योगी ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने का आदेश दिया है. प्रदेश में हर रोज 20 लाख डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. सोमवार तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के 80 फीसद लोगों को पहली डोज लग गई.
39.99 फीसद को दूसरी डोज लगी
18 वर्ष से ऊपर की 80 फीसद आबादी को पहली डोज़ लग गई है. 39.99 फीसद को दूसरी डोज लगीं. यूपी में वैक्सीन से वंचित रहे लोगों को घर-घर खोज की जा रही है. पहली और दूसरी डोज के छूटे लोगों की लिस्ट बनाकर डोज लगाई जा रही है. ऐसे ही दिव्यांग और निराश्रित लोगों को भी वैक्सीन की डोज देने के निर्देश दिए गए हैं.
ऑन द स्पॉट पंजीकरण
यूपी में क्षेत्रों को क्लस्टर में बांटकर दोबारा टीकाकरण शुरू किया गया. इसमें दूसरी डोज लगाने के काम पर भी जोर दिया जा रहा है. इसमें फिक्स बूथ के अलावा कैम्प व घर-घर वैक्सीन की ड्राइव चलाई जा रही है. जिन इलाकों में क्लस्टर बनाकर पहली डोज लगाई गई है. उन क्षेत्रों में अब दूसरी डोज भी लगाई जा रही हैं. साथ ही मौके पर ही पंजीकरण भी हो रहा है.
16 हजार 004 केंद्रों पर लगी वैक्सीन
सोमवार को 16,004 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया गया है. इसमें 15,941 सरकारी और 63 निजी केंद्र बनाए गए हैं. यूपी में कुल डोज अब 17 करोड़ 84 लाख पार हो गई. वहीं दूसरी डोज लेने वालों की तादाद 5 करोड़ 95 लाख पार कर गई. वहीं पहली डोज 11 करोड़ 88 लाख से ज्यादा को लगी.
लखनऊ में डॉक्टर दंपति को कोरोना
प्रदेश में कोरोना संक्रमण का बढ़ रहा है. लखनऊ में दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. यह दोनों दंपति हैं और पेशे से डॉक्टर हैं. दरअसल, एक निजी अस्पताल के डॉक्टर को दांत संबंधी परेशानी हुई. जिसके बाद उन्होंने दांतों के इलाज से पहले कोरोना जांच कराई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके बाद उनकी डॉक्टर पत्नी ने भी जांच कराई तो उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के सभी कर्मचारियों की जांच कराने का फैसला किया है. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक, मेडिकल और शिक्षण संस्थानों में कोरोना की जांच कराई जा रही है.