उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चौबीस घंटे में यूपी में मिले कोरोना के 12 नए मरीज, वैक्सीनेशन में बना रिकार्ड - कोरोना के 12 मरीज मिले

बीते चौबीस घंटे में यूपी में मिले कोरोना के 12 नए मरीज. कोरोना की सर्वाधिक दोनों डोज लगाने वाला प्रदेश बना यूपी.

चौबीस घंटे में यूपी में मिले कोरोना के 12 नए मरीज
चौबीस घंटे में यूपी में मिले कोरोना के 12 नए मरीज

By

Published : Nov 30, 2021, 8:33 PM IST

लखनऊ :बीते 24 घंटों में यूपी में कोरोना के 12 नए मरीज मिले हैं. नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 89 है. इसी अवधि में 9 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. बता दें कि प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग जारी है. मंगलवार को प्रदेश भर में 1 लाख 26 हजार 55 सैंपल की जांच की की गई.

उत्तर प्रदेश ने टीकाकरण में बनाया रिकार्ड

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जारी है. मंगलवार को 5 करोड़ से अधिक लोगों ने पूर्ण टीकाकरण करा लिया है. उत्तर प्रदेश 5 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की दोनो डोज लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है.


बता दें कि बीते सोमवार को प्रदेश में कुल 1 लाख 26 हजार 55 सैंपलों की जांच की गई थी. जिसमें 12 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 8,75,63,987 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 9 मरीज मिले थे.

इसके अलावा अब तक कुल 16,87,399 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन-18001805145 पर संपर्क करें.

इसे पढ़ें- भोलेबाबा के दरबार में बन रही वाराणसी गैलरी, भक्त डिजिटली जानेंगे विश्वनाथ धाम के निर्माण की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details