उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में कोरोना के चार नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 331 हुई - लखनऊ समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. इनमें से दो प्रवासी श्रमिक हैं. अब राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 331 हो गई है, जबकि राजधानी में 264 लोगों संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

new corona patient in lucknow
लखनऊ में मिले कोरोना के 4 नए मरीज.

By

Published : May 26, 2020, 6:25 PM IST

लखनऊः राजधानी में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. मंगलवार शाम को 4 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इनमें से दो मुंबई से आए हुए प्रवासी मजदूर हैं. एक मरीज गोमतीनगर के विशाल खंड क्षेत्र में और एक निशातगंज में मिला है. इन सभी के सैंपल बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेजा था.

60 वर्ष या 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी कोरोना मरीजों को केजीएमयू में भेजा गया है. बाकी अन्य मरीजों को राजधानी लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल में भर्ती किया गया है. राजधानी लखनऊ में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 331 हो गई है और अब तक राजधानी लखनऊ में 264 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से दो की मौत भी हो चुकी है. लखनऊ में कुल कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 61 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details