ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के भूल भुलैया घूमने वाले पर्यटक जान लें यह नियम, नहीं तो होंगे परेशान - tourist place in lucknow

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बड़ा इमामबाड़ा (भूल भुलैया) में एक समय पर अधिकतम 200 व्यक्तियों और छोटा इमामबाड़ा में 40 व्यक्तियों का प्रवेश मिलेगा. वहीं बिना फेस मास्क व सैनिटाइजिंग के प्रवेश वर्जित रहेगा.

इमामबाड़ा घूमने के लिए कोरोना की नई गाइडलाइन
इमामबाड़ा घूमने के लिए कोरोना की नई गाइडलाइन
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 10:32 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार के गृह एवं गोपन विभाग के द्वारा प्रदेश के ऐतिहासिक स्मारकों को कोविड- प्रोटोकॉल के साथ खोलने के निर्देश दिए हैं. राजधानी लखनऊ के छोटा और बड़ा इमामबाड़ा में पर्यटकों को लेकर एक गाइडलाइन भी जारी की गई है. कोरोना के चलते 15 अप्रैल से यह स्मारक बंद चल रहे थे. वहीं आज हुसैनाबाद ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए.


राजधानी लखनऊ में छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा, पिक्चर गैलरी को हुसैनाबाद ट्रस्ट की देखरेख में संचालित किया जाता है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बड़ा इमामबाड़ा में एक समय पर अधिकतम 200 व्यक्तियों एवं छोटा इमामबाड़ा में 40 व्यक्तियों का प्रवेश मिलेगा. वहीं बिना फेस मास्क व सैनिटाइजिंग के प्रवेश वर्जित रहेगा. सैलानियों की थर्मल स्क्रीनिंग और पल्स ऑक्सीमीटर से परीक्षण के पश्चात ही उनको प्रवेश दिया जाएगा.

पढ़ें-अनलॉक हुआ ताजमहल : पहले दिन 1900 से ज्यादा पर्यटकों ने किये ताज के दीदार


पर्यटकों के लिए क्या है दिशा-निर्देश


1- छोटा इमामबाड़ा में एक समय में 40 व्यक्तियों का प्रवेश मिलेगा तो वहीं बड़े इमामबाड़े में 200 व्यक्तियों को प्रवेश दिया जाएगा.

2- बिना फेस मास्क व सैनिटाइजिंग के पर्यटकों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

3- इन स्मारकों में पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं पल्स ऑक्सीमीटर के परीक्षण के पश्चात थी उन्हें प्रवेश दिया जाएगा.

4- टिकटों की बिक्री में पर्यटकों की सहूलियत और सुरक्षा को देखते हुए ई टिकट के माध्यम से ही टिकटों की बिक्री होगी.

5- इन पर्यटन स्थलों पर किसी भी प्रकार से ग्रुप फोटोग्राफी प्रतिबंधित रहेगी.

6- परिसर के भीतर किसी भी प्रकार का खाद्य पदार्थ ले जाना प्रतिबंधित होगा.

7- परिसर में स्थापित कैफेटेरिया द्वारा केवल पानी की बोतलों का डिजिटल पेमेंट से बिक्री होगी.

8- पर्यटकों के लिए यह ऐतिहासिक स्मारक सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे. वहीं शनिवार रविवार को साप्ताहिक बंदी के दिन बंद होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details