करीब 4 करोड़ की लागत से बुद्धेश्वर महादेव मंदिर का होगा कायाकल्प - rajasthani stone used in buddheswar mahadev mandir
राजधानी के बुद्धेश्वर महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. बुधवार को विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया.
लखनऊ:राजधानी के मोहान रोड स्थित बुद्धेश्वर महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. जिसको लेकर बुधवार को विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया. बुद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर का लगभग 3 करोड़ 89 लाख की लागत से जल्द ही कायाकल्प होगा. इसको लेकर ही यूपी आरएनएसएस विभाग की ओर से बुधवार को मिट्टी का परीक्षण भी किया गया. लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर परिसर में बने सीता कुंड का सुंदरीकरण एलडीए कराएगा. यह काम करीब एक करोड़ 35 लाख रुपए से कराया जाएगा. टेंडर प्रक्रिया होने के बाद सौंदर्यीकरण का काम शुरू होगा. सौंदर्यीकरण का काम दो हिस्सों में होना है.
यह होंगी व्यवस्थाएं
बुद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में चारों तरफ राजस्थान का बंशी पहाड़पुर का पत्थर रेड सेड स्टोन लगाया जाएगा. दर्शनार्थियों के लिए रेलिंग, शेड्स के साथ पर्यटकों के बैठने के लिए गार्डन और बेंच, पिछले निकास द्वार पर कांवरियों के लिए स्नानघर, कांवर स्टैंड की व्यवस्था, परिसर में चौतरफा सड़क निर्माण, परिसर के सभी मंदिरों में शेड स्टोन क्लेडिंग की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही बाउंड्री वॉल के पास मुख्य मार्ग पर पूजन सामग्री विक्रेताओं के लिए दुकानों की व्यवस्था की जाएगी.
समस्याओं के निस्तारण का दिया आश्वासन
लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने पहले मंदिर परिसर का निरीक्षण किया. विधायक के पहुंचने की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय महिलाएं समस्याएं लेकर मौके पर पहुंच गई. एका-एक भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद विधायक ने सभी की समस्याएं सुनकर उसके निस्तारण का आश्वासन दिया. इस दौरान महंत लीला पुरी, रामशंकर राजपूत, राजेश शुक्ला, अनिल रस्तोगी, विजय शुक्ला समेत तमाम लोग मौजूद रहे.