लखनऊ:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी(All India Congress Committee) के अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में यूपी से मल्लिकार्जुन खड़गे को 98 फीसदी वोट मिले. जबकि शशि थरूर को यूपी से केवल 2 प्रतिशत पीसीसी सदस्यों का ही वोट मिल सका. यूपी के कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद के योग्य उम्मीदवार थे, इसलिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने उनका पूरा समर्थन किया.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश से अध्यक्ष पद के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ था. जिसमें 1216 पीसी सदस्यों ने मतदान किया था. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी(Uttar Pradesh Congress Committee) के कुल 1247 पीसीसी सदस्यों को मतदान करना था. इसमें से कुल 1216 पीसीसी सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सोनिया गांधी, राहुल गांधी व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू सहित 12 लोगों ने दिल्ली व कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा जिस शहर में थी, वहां वोट किया.
कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि यूपी से मल्लिकार्जुन खड़गे को कुल 1194 व शशि थरूर को अधिकतम 22 वोट मिले हैं. हालांकि पार्टी की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बराबर यूपी में वोट पाया है.
वोट न करने वालों की लिस्ट में भी शशि थरुर पिछड़े
कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि अध्यक्ष पद के लिए यूपी से मल्लिकार्जुन खड़गे को सबसे ज्यादा समर्थन मिल रहा था. बस यही देखना था कि यूपी से उनको कितने वोट मिलते हैं. यही कारण था कि यूपी से जिन 31 पीसीसी सदस्यों ने वोट नहीं किया, उससे भी कम वोट सांसद शशि थरूर को यूपी से मिले हैं. मतदान के दिन सुबह, जो माहौल था उससे साफ पता चल रहा था कि जितने भी वोट पड़ रहे हैं, वह ज्यादातर मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में ही जा रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जैसे ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने जीत दर्ज की लखनऊ स्थिति उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जमकर दिवाली मनाना शुरू कर दिया. दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत की घोषणा हुई, उसी के साथ ही प्रदेश पार्टी कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाने के साथ ही ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचना शुरू कर दिया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी प्रांतीय अध्यक्ष व मीडिया चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी कार्यकर्ताओं के बीच में पहुंचे और उनमें जोश भरा.
ढोल की थाप पर जमकर थिरके कांग्रेसी
24 साल के बाद कांग्रेस परिवार से अलग हटकर किसी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं के बीच में खुशी साफ दिखाई दे रही है. पार्टी कार्यालय में अध्यक्ष पद के चुनाव के नतीजों के बाद जश्न की तैयारी शुरू हो गई. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आने का साथ ही पार्टी कार्यालय में जश्न शुरू हो गया. कार्यालय में मौजूद सभी कार्यकर्ता ढोल की थाप जमकर थिरके. इस मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई.