लखनऊ: बीती 28 तारीख से हड़ताल पर चल रहे अस्पताल कर्मचारियों को आखिरकार प्रमुख सचिव ने बैठक के लिए बुला लिया. बता दें कि कर्मचारी समायोजित करने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे. वहीं कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था गड़बड़ा गई थी.
शुक्रवार को मुख्य सचिव के निर्देश पर बनाई गई नई कमेटी कर्मचारियों और अफसरों की वार्ता काफी देर तक चली. इस वार्ता में यह तय किया गया कि लोहिया अस्पताल विलय मामले में नए सिरे से शासन स्तर के अफसरों की कमेटी निर्णय लेगी. कमेटी का सदस्य हर स्तर से जांच पड़ताल करके सभी कर्मचारियों को समायोजित करने के लिए फिर से नया प्रस्ताव तैयार करेंगे. इसके बाद इसे मुख्य सचिव द्वारा मुख्यमंत्री तक ले जाया जाएगा.