लखनऊ: राजधानी के नए कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया है. कार्यभार संभालने मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे नए कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम ने जहां अपनी प्राथमिकताएं बताई तो वहीं लखनऊ के पूर्व कमिश्नर अनिल गर्ग को विदाई भी दी.
लखनऊ: नए कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम ने संभाला कार्यभार - new commissioner lucknow taken charge
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया है. कार्यभार संभालते ही उन्होंने कहा कि लखनऊ कमिश्नर के तौर पर मेरी प्राथमिकता रहेगी कि मैं विकास कार्यों को समय से पूरा करूं.
नए कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम ने संभाला कार्यभार.
इस दौरान लखनऊ मंडल के पूर्व कमिश्नर अनिल गर्ग ने कहा कि आप जहां काम करते हैं जिस कार्यालय में बैठते हैं वहां से लगाव होना स्वाभाविक है, लेकिन जब आप नई जगह जाते हैं तो आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है.
नए कमिश्नर ने संभाला कार्यभार-
- पदभार ग्रहण करने पहुंचे लखनऊ मंडल के नए कमिश्नर ने मुकेश कुमार मेश्राम ने अपनी प्राथमिकताएं बताईं.
- उन्होंने कहा कि लखनऊ कमिश्नर के तौर पर मेरी प्राथमिकता रहेगी कि मैं विकास कार्यों को समय से पूरा करूं.
- विकास कार्यों के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था, साफ-सफाई का ध्यान रखा जाएगा.
- जन समस्याओं का समय से निपटाना त्योहारों पर शांति व्यवस्था को बनाए रखना शामिल है.
- मुकेश कुमार मेश्राम 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
- मेश्राम कई जिलों में डीएम सहित, वीसी एलडीए, आयुक्त प्रयागराज, आयुक्त व्यापार कर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.
- कमिश्नर को सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद से आयुक्त लखनऊ मंडल के पद पर तैनाती दी गई है.
Last Updated : Sep 4, 2019, 11:12 AM IST