नई दिल्ली/गाजियाबादः दिनदहाड़े वाहन चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला इंदिरापुरम इलाके से सामने आया है. यहां सोसायटी के बाहर खड़ी नई बाइक चोरी कर ली गई. सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई है.
वॉशिंग मशीन मैकेनिक की थी बाइक
दिल्ली के रहने वाले नरेश इंदिरापुरम की सोसायटी में वाशिंग मशीन ठीक करने के लिए आए थे. इस दौरान चंद मिनटों में उनकी बाइक चोरी कर ली गई. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे चोर बाइक के पास आता है और अलग-अलग चाबियों से बाइक का लॉक खोलने की कोशिश करता है. कामयाबी हाथ लगते ही बाइक लेकर फरार हो जाता है. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. अब तक चोर और बाइक का कोई सुराग नहीं है.