उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चलती हुई कार में गैंगरेप, पहले की रंजिश तो नहीं बनी झूठी कहानी! - दुष्कर्म

राजधानी के शहीद पथ पर चलती हुई कार में युवती के साथ गैंगरेप की घटना में एक नया मोड़ आया है. सामने आए तथ्यों के अनुसार गैंगरेप की झूठी कहानी गढ़ने की बात सामने आ रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

By

Published : Apr 13, 2019, 3:38 PM IST

लखनऊ:राजधानी के शहीद पथ पर चलती हुई कार में युवती के साथ गैंगरेप की घटना में एक नया मोड़ आया है. जिस प्रकार के तथ्य सामने आ रहे हैं उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पहले से चली आ रही रंजिश के चलते विरोधियों को फंसाने के लिए गैंगरेप की झूठी कहानी गढ़ी गई है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.
  • पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़ित युवती और गैंगरेप के आरोपी युवकों के बीच पहले से मुकदमेबाजी चल रही थी.
  • आरोपी और पीड़िता का परिवार एक ही जगह के रहने वाले हैं. गांव में पुरानी दुश्मनी और चल रही मुकदमेबाजी के चलते युवती ने गैंगरेप का आरोप भी लगाया था.
  • पुलिस ने जब आरोपियों की धरपकड़ कर उनसे पूछताछ की तो यह पूरा मामला सामने आया. हालांकि, पुलिस अपनी तफ्तीश जारी करके जांच कर रही है.
  • इसी बीच पीड़िता के पिता का भी चौंकाने वाला बयान आया है. पीड़िता के पिता का कहना है कि जिस दिन गैंगरेप की घटना घटी है, उस रात उनकी बेटी घर पर मौजूद थी.
  • दूसरी तरफ पुलिस युवती द्वारा आरोपियों को 50 हजार रुपये देकर नौकरी दिए जाने का झांसा देकर गैंगरेप करने को लेकर भी घटनास्थल का निरीक्षण सहित तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है.
  • पीड़िता और उसके पिता के जो बयान अब तक सामने आए हैं, उसमें पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूरा मामला पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों पर कार्रवाई के लिए गैंगरेप का आरोप लगाया गया है.

सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. घटना की रात पीड़िता के फोन को सर्विलांस के आधार पर पड़ताल करने की कोशिश हो रही है. पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. सभी बिंदुओं पर जांच के बाद ही कोई निष्कर्ष निकाला जा सकता है. अब तक की जांच में पीड़िता के परिवार और आरोपियों के बीच पहले से रंजिश की बात सामने आई है.

-सुकीर्ति माधव, एसपी नॉर्थ, लखनऊ

ABOUT THE AUTHOR

...view details