लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कार्यसमिति का इंतजार पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को है. सूत्रों का कहना है कि नई कार्यसमिति में काफी नए और पुराने चेहरे देखने को मिलेंगे. इस कार्य समिति में पूर्व में प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व से नाराज वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को भी शामिल किया जा सकता है. इस बात का संकेत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष अजय राय ने बीते दिनों कांग्रेस में नई मीडिया कमेटी का गठन करके दिया है. इस कमेटी में पूर्व में मीडिया की कमान संभालने वाले करीब आधा दर्जन प्रवक्ताओं की छुट्टी करके नए चेहरे को शामिल किया गया था. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि प्रदेश की नई कार्य समिति में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. प्रदेश की नई कार्य समिति में जातीय समीकरण को साधते हुए युवाओं को प्रमुखता दिए जाने की बात सामने आ रही है. नए प्रदेश अध्यक्ष का यह बदलाव को आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अहम माना जा रहा है.
बीते दिनों कांग्रेस आला कमान ने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व में परिवर्तन करते हुए पूर्वांचल के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री रहे अजय राय को प्रदेश का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. आला कमान को यह परिवर्तन आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए किया था. नए प्रदेश अध्यक्ष कमान संभालते ही हरकत में आ गए हैं. नए प्रदेश अध्यक्ष ने बीते 22 अगस्त को पहला कदम उठाते हुए नए मीडिया टीम का ऐलान किया था. इस मीडिया टीम में 15 प्रवक्ता और 17 मीडिया पैनलिस्ट बनाए गए हैं. नई टीम में जातीय समीकरण को ध्यान रखा गया है. इसके कारण ही टीम में युवाओं को जगह दी गई है, वहीं मीडिया की कमान संभालने वाले कई पुराने पदाधिकारियों की छुट्टी कर दी गई है.
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों का कहना है कि 'नए प्रदेश अध्यक्ष की पहल ने हाशिये पर पड़े पुराने दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के चेहरे पर खुशी ला दी है. चर्चा है कि नई मीडिया टीम में हुए बदलाव के बाद आने वाले प्रदेश संगठन की कार्यकारिणी में भी बदलाव किया जा सकता है. नई टीम में युवाओं के साथ-साथ लंबे समय से पिछले कांग्रेस नेतृत्व से नाराज दिग्गजों को भी शामिल किया जा सकता है. नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की इस नई कवायत को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मजबूत कदम माना जा रहा है.' आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति क्या होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा.