लखनऊ:राजधानी के एएमसी सेंटर और कॉलेज में 18 से 20 जनवरी तक आयोजित होने वाली भर्ती रैली के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) स्थगित की गई थी. अब यह परीक्षा 25 जुलाई को एएमसी सेंटर और कॉलेज स्टेडियम लखनऊ में निर्धारित की गई है.
यूपी और उत्तराखंड के अभ्यर्थियों को मिलेगा प्रवेश पत्र
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि मेडिकल फिट अभ्यर्थियों को नए प्रवेश पत्र का वितरण 15 से 20 जुलाई तक यूपी के सभी जिलों के लिए किया जाएगा. 22 जुलाई से 23 जुलाई तक उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए आरओ (मुख्यालय), लखनऊ में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक होगा. महिला सैन्य पुलिस भर्ती का पहला बैच सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के बाद बेंगलुरु में प्रशिक्षण ले रहा है.
पढ़ें-इस साल युवाओं को मिलेगा सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका