उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

NCERT की किताबें अब तक नहीं मिलीं, 1 अप्रैल से शुरू होना है सत्र - बेसिक शिक्षा विभाग

प्रदेश में नए शैक्षिक सत्र शुरू होने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, लेकिन सरकार द्वारा बच्चों को एनसीईआरटी (National Council of Educational Research and Training) की किताबें उपलब्ध कराने की स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं हुई है.

Basic Education Department
Basic Education Department

By

Published : Mar 9, 2023, 8:29 AM IST

लखनऊः बेसिक शिक्षा विभाग विद्यालयों के नए शैक्षिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू होने वाला है. कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई करायी जानी है. लेकिन, एनसीईआरटी की किताबें बच्चों को कब मिलेगी, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. वहीं, अधिकारी भी शासनादेश का इंतजार कर रहे हैं. जबकि विभाग के अधिकारियों का दावा है कि कक्षा 1 से 2 तक की किताबें एनसीईआरटी से सीधी खरीदी जाएंगी और कक्षा 3 की किताबों का क्या होगा, इस पर भी कोई निर्णय नहीं हुआ है. इसके अलावा कक्षा 4 से लेकर 8 तक की किताबों का टेंडर प्रक्रिया काफी पहले ही पूरी हो चुकी है.

इस बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक एनसीईआरटी की ओर से स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू होना था. लेकिन, अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. जबकि मार्च माह की शुरुआत हो चुकी है. बता दे कि प्रदेश सरकार ने 2018 में परिषदीय विद्यालयों में चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबें लागू करने का फैसला किया था. हालांकि फैसले के कुछ समय बाद ही कोरोना महामारी ने इस महत्वकांक्षी योजना पर रोक लगा दी थी.

पाठ्य पुस्तक अधिकारी पवन सचान ने बताया कि कक्षा 1 से 3 में एनसीईआरटी की किताबें लागू की जानी है. इसको लेकर इस बार निर्णय हुआ है कि किताबें डायरेक्ट एनसीईआरटी से खरीदी जाएंगी. इस प्रक्रिया में कक्षा एक से दो की किताबें खरीदने के लिए एनसीईआरटी को टेंडर दिया जा चुका है. कक्षा 3 के टेंडर की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि शेष कक्षा 4 से 8 तक की किताबें जिलों में पहुंच गई हैं. इनके वेरिफिकेशन का काम चल रहा है. 1 अप्रैल से सत्र शुरू होने के पहले दिन इन कक्षाओं की किताबों का वितरण शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंःHealth News : अगर आप सरकारी अस्पताल में कतार से चाहते हैं बचना तो 'आभा' करेगा आपकी मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details