लखनऊः बेसिक शिक्षा विभाग विद्यालयों के नए शैक्षिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू होने वाला है. कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई करायी जानी है. लेकिन, एनसीईआरटी की किताबें बच्चों को कब मिलेगी, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. वहीं, अधिकारी भी शासनादेश का इंतजार कर रहे हैं. जबकि विभाग के अधिकारियों का दावा है कि कक्षा 1 से 2 तक की किताबें एनसीईआरटी से सीधी खरीदी जाएंगी और कक्षा 3 की किताबों का क्या होगा, इस पर भी कोई निर्णय नहीं हुआ है. इसके अलावा कक्षा 4 से लेकर 8 तक की किताबों का टेंडर प्रक्रिया काफी पहले ही पूरी हो चुकी है.
इस बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक एनसीईआरटी की ओर से स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू होना था. लेकिन, अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. जबकि मार्च माह की शुरुआत हो चुकी है. बता दे कि प्रदेश सरकार ने 2018 में परिषदीय विद्यालयों में चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबें लागू करने का फैसला किया था. हालांकि फैसले के कुछ समय बाद ही कोरोना महामारी ने इस महत्वकांक्षी योजना पर रोक लगा दी थी.