लखनऊः केजीएमयू में जल्द शुरू होगी 300 बेड की नई यूनिट - डीएम अभिषेक प्रकाश
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए डीएम अभिषेक प्रकाश ने केजीएमयू में 300 बेड की नई यूनिट को जल्द शुरु करने की बात कही है. डीएम मंगलवार को केजीएमयू का निरीक्षण करने निकले थे.
![लखनऊः केजीएमयू में जल्द शुरू होगी 300 बेड की नई यूनिट etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:01:26:1598351486-up-luc-02-dm-abhishek-prakash-inspects-kgmu-7200868-25082020155513-2508f-01699-636.jpg)
लखनऊः प्रदेश की राजधानी में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है. हर दिन बढ़ते मामले चिंता का सबब बनते जा रहे हैं. संक्रमितों को बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन दोनों प्रयास कर रहे हैं. इसी सिलसिले में मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने निर्माणाधीन लिंब सेंटर का जायजा भी लिया.
दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने तमाम दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में 31 अगस्त तक सभी उपकरणों का इंस्टॉलेशन हर हाल में किया जाना है. वहीं 5 सितंबर तक अभी एयरकंडीशनर भी फिट किये जायें. इसके अलावा डीएम ने निर्माण कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए. अभिषेक प्रकाश ने कहा कि इसके लिए धनराशि भी मंजूर की जा चुकी है.
300 बेडों का अस्पताल होगा शुरू
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि बहुत जल्द ही 300 बेड की क्षमता की एक यूनिट शुरू होगी. जिससे शहरवासियों को काफी सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार उफान पर हैं. इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.