लखनऊ: लॉकडाउन के कारण काम ठप्प होने के बाद 14 नेपाली मजदूर हरदोई से नेपाल अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े. ये लोग पैहरदोई से लखनऊ लगभग 100 किलोमीटर पैदल सफर तय कर पहुंचे. इनसे ईटीवी भारत के संवाददाता ने बातचीत की. ईटीवी भारत के माध्यम से सभी 14 युवकों ने सरकार से उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था करने की अपील भी की.
हरदोई से नेपाल का सफर तय करने के लिए पैदल ही निकले 14 नेपाली प्रवासी - हरदोई से पैदल सफर करके लखनऊ पहुंचे मजदूर
हरदोई से 14 नेपाली मजदूर अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं. उनका कहना है कि लॉकडाउन के बाद से ही उनका काम ठप हो गया है. जिसके कारण अब उन्हें खाने और रहने में भी दिक्कतें हो रही थीं, जिसके कारण अब वो पैदल ही घर जाने को मजबूर हैं.
बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह अपने गरीब मां-बाप का पेट पालने के लिए हरदोई जिले में काम करने आए थे. ये सभी सेल्समैन का काम करते थे. लॉकडाउन के कारण सब कुछ ठप हो गया है, ऐसे में इन्हें अब रोजी रोटी की भी दिक्कतें होने लगी है. जिसके कारण इन्होंने पैदल ही नेपाल तक का सफर तय करना उचित समझा.
नेपाल की पैदल यात्रा तय कर रहे एक युवक राजन ने बताया कि वह हरदोई के संडीला क्षेत्र में सेल्समैन का काम कर रहा था. लॉकडाउन के बाद काम बंद है, जिसके चलते आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. खाने पीने की भी सुविधा नहीं है. लखनऊ पहुंचे तो हरदोई-लखनऊ के बॉर्डर पर किसी सज्जन ने इन्हें अपने घर से खाना उपलब्ध कराया. इसके बाद अब यह लखनऊ पहुंचे हैं. लखनऊ से यह गोरखपुर जाएंगे उसके बाद बिहार और फिर वहां से नेपाल.
इसे भी पढ़ें-कानपुर: कोरोना वारियर्स पर हमले के मामले में 10 लोग गिरफ्तार