उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेल्स जिम ने जीती ओवरऑल चैंपियनशिप, अनिल शर्मा स्ट्रांगमैन व सुनीता स्ट्रांगवूमैन - लखनऊ खबर

फ्यूजन फिटनेस जिम के अनिल शर्मा ने लखनऊ जिला पॉवरलिफ्टिंग व बेंच प्रेस चैंपियनशिप में स्ट्रांगमैन का खिताब जीता. दूसरी ओर नेल्स जिम की सुनीता विश्वास स्ट्रांगवूमैन चुनी गयीं. इसी के साथ महिला व पुरुष दोनों वर्गो में अव्वल रहने के चलते नेल्स जिम ने ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती.

पावर लिफ्टिंग टूर्नामेंट
पावर लिफ्टिंग टूर्नामेंट

By

Published : Feb 9, 2021, 7:48 AM IST

लखनऊ : फ्यूजन फिटनेस जिम के अनिल शर्मा ने लखनऊ जिला पॉवर लिफ्टिंग व बेंच प्रेस चैंपियनशिप में स्ट्रांगमैन का खिताब जीता. दूसरी ओर महिला वर्ग में नेल्स जिम की सुनीता विश्वास पावर लिफ्टिंग और बेंच प्रेस दोनों में ही अव्वल रहीं. उन्होंने महिला सीनियर के साथ महिला जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. इसी के साथ कुल 332 अंक के साथ स्ट्रांगवूमैन बनीं. पुरुष वर्ग में अनिल शर्मा 413.69 अंक के साथ स्ट्रांगमैन बने.

दूसरी ओर सब जूनियर में ज्योति यादव ने पावर लिफ्टिंग में 57 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता. पुरुष जूनियर वर्ग में फ्यूजन फिटनेस जिम के अनिल शर्मा 53 किग्रा भार वर्ग में 430 किलो वजन उठाकर स्ट्रांग मैन बने. बेंच प्रेस प्रतियोगिता में हल्क जिम के अशफाक आलम ने 66 किग्रा भार वर्ग में बाजी मारी. सीनियर वर्ग में स्पेशल चाइल्ड इच्छा पटेल 84 किग्रा से ज्यादा वजन उठाकर विजेता बनीं.

पावर लिफ्टिंग टूर्नामेंट
सीनियर पावर लिफ्टिंग में शिवा गुप्ता, सूरज कश्यप, शानू खान, मनीष तिवारी, नवजोत सिंह, चिरंजीव, जूनियर पावरलिफ्टिंग में अनिल शर्मा, शिवा गुप्ता, मो. मोहसिन, हर्ष मिश्रा, सनी कपूर, नवजोत सिंह ने स्वर्ण पदक जीते. इसके साथ महिला सब जूनियर में रीता कनौजिया, शगुन सिंह, ज्योति यादव, अर्पिता सिंह, महिला जूनियर में ईशा सिंह, सुनीता विश्वास, चंद्र किरन सिंह, महिला सीनियर में रीता कनौजिया, अंकिता राठौड़, सोनाली चंद्रा, सुनीता विश्वास, श्रुति साहू और इच्छा पटेल और सब जूनियर में नीरज पाल, पुष्पक राणा, अशफाक आलम, शानू खान, प्रद्युम्न रावत, गौरव को स्वर्णिम सफलता मिली. इस चैंपियनशिप में पुरस्कार वितरण जितेंद्र सिंह यादव (महामंत्री बार एसोसिएशन) के साथ हिमांशु व तारीख हाशमी ने किया. इससे पहले चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनीष मौर्य ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details