उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा में असुरक्षित बेटियां- 2 मासूम बच्चियों के साथ पड़ोसियों ने किया दुष्कर्म - noida latest news

नोएडा में बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वारदातें बढ़ती जा रही हैं, जिससे बच्चियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं. इसी कड़ी में नोएडा से दो मामले सामने आए हैं.

पड़ोसियों ने किया दो मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म.

By

Published : Aug 30, 2019, 3:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बच्चियों के साथ दुष्कर्म की दो वारदातों से बच्चियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. दोनों मामलों में पड़ोसी ही आरोपी पाए गए हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पड़ोसियों ने किया दो मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म

पहला दुष्कर्म का मामला
नोएडा के थाना फेज-3 क्षेत्र के एक गांव में मूल रूप से अंबेडकर नगर जिले का निवासी परिवार किराये के मकान में रहता है. परिवार में एक पांच साल की बच्ची भी है. आरोप है कि उसके जन्मदिन की तैयारियां चल रही थी. उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले बिहार के किशनगंज निवासी शब्बीर बच्ची को अपने कमरे में ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ के बाद दुष्कर्म किया. बच्ची का शोर सुनकर उसकी मां और पड़ोसी इक्ट्ठा हो गए, जिसके बाद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पड़ोसियों ने किया दो मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म.

दूसरा दुष्कर्म का मामला
दुष्कर्म की दूसरी घटना सूरजपुर थाना क्षेत्र की है. यहां मूल रूप से हमीरपुर निवासी परिवार किराये के मकान में रहता है. परिवार में आठ साल की एक बच्ची भी है. आरोप है कि जिस मकान में बच्ची रहती है, उसी के ऊपरी मंजिल पर मूल रूप से बिहार निवासी नन्हें भी रहता है. उसने बच्ची को बहला-फुसलाकर छत पर ले गया और दुष्कर्म किया. जब बच्ची ने अपनी मां से आपबीती सुनाई तो सूरजपुर कोतवाली में पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की जांच में जुट गई, जिसको पास के ही एक होटल से पुलिस ने पकड़ लिया और आरोपी नन्हें को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details