लखनऊः आशियाना थाना क्षेत्र के रिक्शा कॉलोनी में शनिवार देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर परिवार सहित पीटने और नगदी लूटने का आरोप लगाया है. वहीं आरोपी परिवार घर छोड़कर फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि मामला दूध कारोबार में तनातनी का है, लेकिन पंप चलाने के बहाने झगड़ा हुआ और पंप ऑपरेटर के पूरे परिवार को दूसरे पक्ष ने पीट दिया.
दोनों हैं दूध व्यापारी
दरअसल, रिक्शा कॉलोनी का रहने वाला राम प्रकाश यादव दूध के कारोबार के साथ सरकारी पंप पर ठेके पर ऑपरेटर है. वहीं उसका पंप घर के पास ही है. दूसरा पक्ष लियकत गाजी भी दूध का कारोबार करता है. दूध के कारोबार को लेकर दोनों पक्षों में अक्सर तनातनी रहती है. वहीं राम प्रकाश यादव का आरोप है कि लियाकत के परिवार ने शनिवार रात पंप से पानी चलाने को लेकर विवाद किया और उसके पूरे परिवार बुरी तरह से पीटा.