उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यहां उड़ते जहाज देखने को लग जाता है मेला, नो स्टॉपेज जोन में खड़ी होती हैं गाड़ियां - चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की लापरवाही आई सामने

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. नो स्टॉपेज जोन घोषित होने के बावजूद भी एयरपोर्ट की बाउंड्री के सामने कोई भी वाहन खड़ा कर देता है और जहाजों को देखने के लिए लोगों का मेला लग जाता है.

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की लापरवाही आई सामने
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की लापरवाही आई सामने

By

Published : Feb 27, 2020, 10:56 AM IST

लखनऊ: एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था जिसकी जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) करती है. सीआईएसएफ के जवान अपनी जिम्मेदारियों को बहुत ही ईमानदारी, मेहनत और लगन से पूरा कर रही है. सीआईएसफ के जवान एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगातार सतर्क रहते हैं, जिससे एयरपोर्ट पर कोई दुर्घटना न घटित हो सके.

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की लापरवाही आई सामने.

एयरपोर्ट के रनवे की सुरक्षा राम भरोसे

राजधानी लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अति विशिष्ट सिक्योरिटी जोन में आता है. एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआईएसएफ के जवान लगातार कड़ी मेहनत और लगन से कर रहे हैं. एयरपोर्ट की बिल्डिंग की सुरक्षा को देखकर ऐसा लगता है जैसे एयरपोर्ट अभेद्य दुर्ग के रूप में विद्यमान है, लेकिन एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलते उस समय नजर आई जब एयरपोर्ट जो कि कानपुर रोड से लगा हुआ है. जहां तक एयरपोर्ट की बाउंड्री है वहां नो स्टॉपेज जोन घोषित किया गया है. नो स्टॉपेज जोन घोषित होने के बावजूद भी एयरपोर्ट की बाउंड्री के सामने कोई भी वाहन खड़ा कर देता है. बाउंड्री की उसकी छत पर खड़े होकर जहाजों को उड़ते हुए देखने वालों का मेला लग जाता है. यह सब प्रतिदिन स्थानीय पुलिस के सामने होता है, लेकिन इस पर न तो एयरपोर्ट प्रशासन ही कोई एक्शन ले रहा है न स्थानीय पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. एयरपोर्ट प्रशासन और स्थानीय पुलिस किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है. एयरपोर्ट रनवे के पास बड़े वाहनों को खड़ा करके उसके छत पर से जहाज के साथ सेल्फी खींचते लोग इस बात की गवाही दे रहे हैं कि एयरपोर्ट की सुरक्षा महज एयरपोर्ट बिल्डिंग तक ही सीमित है.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में छात्र करेंगे दवाईयों और बीमारियोंं पर शोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details