लखनऊःबिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा हैबत मऊ मवाईया निवासी झेल रहे हैं. बिजली विभाग ने यहां के निवासियों को कनेक्शन तो दे दिया, लेकिन तारों के लिए पोल की संख्या सीमित नहीं है. इसके कारण बरसात के दिनों में अक्सर हादसे होते रहते हैं. यहां के निवासियों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से बरसात के दिनों में करंट घरों में उतर आता है.
इस लापरवाही से कभी भी हो सकते हैं हादसे
राजधानी लखनऊ के हैबत मऊ मवाईया के निवासियों को उतरेठिया पावर हाउस ने अनियमित तरीके से बिजली के कनेक्शन तो दे दिये. लेकिन बिजली के पोल दूर होने के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि लोग दूर से तार खींचकर अपने घर तक लाए हैं. यह तार दूसरों के छज्जों और घरों से सटकर निकाले गए हैं. जिसकी वजह से तार टूटने पर लोगों के घरों में करंट उतर आता है.